दिल्ली

delhi

अमेरिका में डेमोक्रेटिक पार्टी स्वास्थ्य बीमा योजना में कई बदलाव करने की पक्षधर

By

Published : Sep 19, 2021, 11:43 PM IST

स्वास्थ्य बीमा योजना
स्वास्थ्य बीमा योजना ()

राष्ट्रपति जो बाइ़डेन के 'बिल्ड बैक बैटर' योजना के तहत वरिष्ठ नागरिकों के 'मेडिकेयर' में दांतों के इलाज, दवाइयों की कीमत को सीमित करना तथा निम्न आय वाले लोगों को स्वास्थ्य बीमा 'मेडिकैड' में शामिल कराना चाहते हैं. पढ़ें पूरी खबर...

वॉशिंगटन :अमेरिका के डेमोक्रेटिक पार्टी के सांसद राष्ट्रपति जो बाइ़डेन के 'बिल्ड बैक बैटर' योजना के तहत वरिष्ठ नागरिकों के 'मेडिकेयर' में दांतों के इलाज, दवाइयों की कीमत को सीमित करना तथा निम्न आय वाले लोगों को स्वास्थ्य बीमा 'मेडिकैड' में शामिल कराना चाहते हैं.

अमेरिका में 3.5 ट्रिलियन डॉलर के विधेयक में अमेरिकियों की जिंदगी के सभी पहलुओं को छुआ गया है, जिसमें कर से लेकर जलवायु परिवर्तन तक शामिल है, लेकिन डेमोक्रेटिक पार्टी के सांसदों के लिए स्वास्थ्य देखभाल के पहलू अहम हैं, खासकर, कोविड-19 संकट की वजह से.

सरकार की स्वास्थ्य योजना के तहत 14.5 करोड़ अमेरिकी अपने परिवारों और समुदायों के साथ बीमित हैं.

पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा के शासनकाल में संघीय स्वास्थ्य मंत्री रही कैथलीन सेबेलियस ने बाइ़डेन के विधेयक पर कहा कि यह बताता है कैसे स्वास्थ्य देखभाल का न केवल विस्तार किया जा सकता है, बल्कि लोगों की जरूरतों के लिए बेहतर तरीके से निर्देशित किया जा सकता है.

पढ़ें :बाइडेन कोविड-19 के दौर में राहत देने के लिए ओबामा केयर दोबारा शुरू करेंगे

वहीं, रिपब्लिक पार्टी के सदस्य स्वास्थ्य देखभाल संबंधी प्रावधानों का विरोध करने की योजना बना रहे हैं.

बाइ़डेन की योजना उन लोगों के लिए स्वास्थ्य बीमा को और अधिक किफायती बनाने की है, जो खुद पॉलिसी खरीदते हैं.

(एपी)

ABOUT THE AUTHOR

...view details