दिल्ली

delhi

ट्रंप की कोरोना रिपोर्ट आई नेगेटिव, फ्लोरिडा में चुनाव अभियान शुरू

By

Published : Oct 13, 2020, 8:34 AM IST

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है. अब वह पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं और फिर से चुनाव में वापसी कर रहे हैं. फिलहाल उन्होंने ठीक होने के बाद फ्लोरिडा में चुनाव अभियान शुरू कर दिया है.

US President Donald Trump
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

वॉशिंगटन :अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है. यह जानकारी उनके डॉक्टरों ने साझा की है. इसके साथ ही स्वस्थ्य हो चुके ट्रंप ने चुनाव अभियान फिर से शुरू कर दिया है. वह फ्लोरिडा में रैली कर रहे हैं.

ह्वाइट हाउस के फिजिशियन सीन कॉनले ने यूएस प्रेसिटेंट के प्रेस सेक्रेटरी कायले मैकनेनी को लिखा कि राष्ट्रपति की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई है और उनसे किसी को संक्रमण का खतरा नहीं है.

उन्होंने कहा कि लगातार निगेटिव एंटीजन टेस्ट, क्लिनिकल और लैबोरेट्री डेटा, आरएनए और पीसीआर साइकल के माप के साथ ही वायरल कल्चर डेटा में भी वायरल रेप्लिकेशन की कमी मिली.

ट्रंप ने इससे पहले संडे मॉर्निंग फ्यूचर्स में मारिया बार्टिरोमो के साथ एक इंटरव्यू में दावा किया था कि वह वायरस के इम्यून है.

पढ़ें -ट्रंप ने किया इम्यून होने का दावा, ट्विटर ने छिपाई पोस्ट

बता दें कि पिछले हफ्ते ट्रंप वाल्टर रीड नेशनल मिलिट्री मेडिकल सेंटर से ह्वाइट हाउस लौटे थे, जहां उन्हें कोविड-19 के इलाज के लिए भर्ती कराया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details