दिल्ली

delhi

बिहार में RJD कार्यकर्ताओं ने CBI अफसरों को सड़क पर दौड़ाया, लालू के ठिकानों पर छापा मारकर लौट रही थी टीम

By

Published : May 20, 2022, 8:42 AM IST

Updated : May 20, 2022, 9:19 PM IST

चारा घोटाला मामले में जमानत पर बाहर आए बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाल यादव (Lalu Prasad Yadav) की परेशानी एक बार फिर बढ़ गई है. शुक्रवार सुबह से सीबीआई रेलवे भर्ती घोटाले के मामले में लालू यादव और उनकी पत्नी राबड़ी देवी के ठिकानों पर छापेमारी हुई. इस दौरान कार्यकर्ता काफी उग्र हुए. पढ़ें पूरी खबर

लालू यादव निवास पर सीबीआई छापे , CBI Raid At Lalu Yadav Residence ,
लालू यादव निवास पर सीबीआई छापे , CBI Raid At Lalu Yadav Residence

पटना:केन्द्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने लालू यादव (Lalu Prasad Yadav) से जुड़े 17 ठिकानों पर छापेमारी (CBI Raids On 17 Places Related To Lalu) की. पटना में सीबीआई की कार्रवाई समाप्त हो गई. जब टीम राबड़ी आवास से बाहर निकल रही थी तब सीबीआई अफसरों को उग्र कार्यकर्ताओं ने दौड़ा लिया. यही नहीं जब अफसर जांच पूरी कर कार में बैठे तो उनके वाहनों पर लात घूंसे चलाए. दरअसल थोड़ी देर पहले आरजेडी प्रवक्ता शक्ति यादव ने बताया कि सीबीआई जांच के नाम पर राबड़ी देवी से दुर्व्यवहार कर रही है, उनके साथ गाली गलौज कर रही है. इस बात से कार्यकर्ता काफी उग्र हो गए. राबड़ी आवास में घुसने के लिए कार्यकर्ताओं ने हंगामा भी किया.

बताया जा रहा है कि लालू यादव, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और बेटी मीसा भारती के पटना, गोपालगंज और दिल्ली स्थित जगहों पर ये छापेमारी की गई. सीबीआई ने शुक्रवार सुबह एक साथ यह कार्रवाई शुरू की. सीबीआई ने ये कार्रवाई भ्रष्टाचार से जुड़े मामले में की है.

सीबीआई अफसरों को दौड़ाते RJD कार्यकर्ता


राबड़ी आवास पहुंची सीबीआई की टीम :पटना के 10 सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी देवी के आवास पर सीबीआई की छापेमारी (CBI Raid At Rabri Awas) खत्म हो गई. सूत्रों के मुताबिक सीबीआई को कोई खास दस्तावेज हाथ नहीं लगे हैं. बाहर से लॉक दो कमरों को खोलने के लिए ताला खोलने वाले मिस्त्री को बुलवाकर बंद रूम को खोला गया. 7 सदस्यीय टीम इस कार्रवाई में शामिल थी. इसमें पुरुष और महिला दोनों अधिकारी शामिल थे. अंदर किसी को भी जाने से रोक दिया गया.

रेल मंत्री रहते घोटाला करने का आरोप : जानकारी के मुताबिक, यह मामला भर्ती घोटाले से जुड़ा है. आरोप है कि नौकरी लगवाने के बदले में जमीन और प्लॉट लिए गए थे. सीबीआई ने इस मामले में जांच के बाद लालू और उनकी बेटी के खिलाफ मामला दर्ज किया था. खबरों की मानें तो लालू यादव के अलावा, उनके परिवार के सदस्यों को भी नये मामले में आरोपी बनाया गया है. बता दें कि साल 2004 से साल 2009 के बीच लालू रेलमंत्री थे.

कहां-कहां हो रही है छापेमारी :जानकारी के अनुसार, पटना, गोपालगंज, दिल्ली, मध्यप्रदेश के भोपाल में छापेमारी हुई. मीसा भारती के आवास पर भी छापेमारी की गई. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव फिलहाल पटना में नहीं हैं. तेज प्रताप यादव और राबड़ी देवी यहां हैं. इस बीच, लालू प्रसाद यादव के ठिकानों पर छापेमारी को लेकर अधिकारियों ने बताया है कि जांच एजेंसी ने दिल्ली व बिहार में 17 स्थानों पर छापे मारे. उन्होंने बताया कि यह कथित घोटाला तब का है जब लालू प्रसाद यादव संयुक्त प्रगतिशील सरकार यानी यूपीए सरकार में रेल मंत्री थे.

लालू के पैतृक आवास पर छापेमारी :जानकारी के अनुसार गोपालगंज के लिए भी सीबीआई की टीम चुकी है. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के पैतृक गांव फुलवरिया में सीबीआई की टीम छापेमारी कर रही है. सिवान से टीम रवाना हुई और फुलवरिया पहुंची. घर के अंदर कागजातों को खंगाला जा रहा है. मीडिया को प्रवेश करने की इजाजत नहीं है.

लालू यादव से हो रही पूछताछ :दिल्ली से जो जानकारी सामने आ रही है उसके अनुसार लालू यादव से सीबीआई की टीम पूछताछ कर रही है. बता दें कि चारा घोटाला के मामले में बेल मिलने के बाद फिलहाल आरजेडी सुप्रीमो दिल्ली में अपनी बेटी और राज्यसभा सांसद मीसा भारती (Misa Bharti) के आवास पर डाक्टरों की निगरानी में स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं.

RJD का विरोध प्रदर्शन : राबड़ी आवास के अंदर सीबीआई टीम की छापेमारी चल रही है. वहीं, दूसरी तरफ उनके आवास के बाहर राजद के कार्यकर्ताओं और नेताओं का विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है. राबड़ी देवी के भाई प्रभुनाथ यादव भी वहां मौजूद हैं. राजद कार्यकर्ता सीबीआई वापस जाओ के नारे लगा रह हैं. वहीं, राजद विधायक आलोक मेहता (RJD leader Alok Mehta) ने इसे राजनीतिक पूर्वाग्रह से ग्रसित केंद्र सरकार की कार्रवाई बताई है.

'लालू यादव बीमार हैं और तेजस्वी यादव नहीं हैं. इस बीच अगर सीबीआई ने छापेमारी किया है तो वह गलत है. सुबह सुबह सीबीआई की टीम पहुंच गई और कहीं न कहीं इस तरह की छापेमारी केंद्र सरकार के इशारे पर की जा रही है. यह लालू यादव के परिवार को तबाह करने की कोशिश है. इस तरह के छापेमारी से हम लोग डरने वाले नहीं हैं'-प्रभुनाथ यादव, राबड़ी देवी के भाई

'जिस तरह सुबह से छापेमारी हो रही है, इसे हम लोग कामयाब नहीं होने देंगे और लालू यादव कभी झुकने वाले नहीं हैं. आप लोग खुद जान रहे हैं कि क्या कारण है कि छापेमारी हो रही है. छापेमारी का समय क्या है. जनता सब देख और समझ रही है'- आलोक मेहता, राजद विधायक

मांझी ने महज एक लाइन के ट्वीट में तेजस्वी यादव के ब्रिटेन जाने और CBI रेड की टाइमिंग पर सवाल उठाया है. जीतन मांझी ने ट्वीट कर कहा, 'घर का भेदी लंका ढाए, मौक़ा देख बाहर उड़ जाए'. मांझी के इस ट्वीट का मतलब ये निकाला जा रहा है कि यह छापेमारी तेजस्वी यादव ने करवाई है और वो इस मौके पर खुद गायब हो गए हैं.

'लालू प्रसाद यादव के कार्यकाल में जो भी घोटाले हुए हैं, वह उजागर हो रहे हैं. किसी भी राजनीतिक दल से इसका कोई लेना देना नहीं है. सीबीआई निष्पक्ष तरीके से काम करती है. जो लालू यादव ने कर्म किए हैं, ये उसी का नतीजा है. कानून अपना काम कर रहा है'- अरविंद सिंह, भाजपा प्रवक्ता

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


Last Updated : May 20, 2022, 9:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details