दिल्ली

delhi

'कांस 2022' गईं उर्वशी रौतेला बोलीं- लियोनार्डो डि कैपरियो ने की मेरी तारीफ, यूजर्स बोले- चल झूठी

By

Published : May 28, 2022, 11:26 AM IST

Updated : May 28, 2022, 12:15 PM IST

कांस फिल्म फेस्टिवल गईं बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला की हॉलीवुड ब्लॉकबस्टर फिल्म टाइटैनिक फेम एक्टर लियोनार्डो डि कैपरियो ने एक्ट्रेस की जमकर तारीफ की है.

Urvashi Rautela trolled on leonardo dicaprio
Urvashi Rautela trolled on leonardo dicaprio

हैदराबाद : कांस फिल्म फेस्टिवल 2022 में बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला ने पहली बार अपने हुस्न का जलवा बिखेरा. एक्ट्रेस ने कभी प्योर व्हाइट तो कभी ऑफ शॉल्डर ब्लैक गाउन में देखने वालों की सांसें रोक दी. अब एक्ट्रेस ने बताया है कि हॉलीवुड सुपरस्टार लियोनार्डो डि कैपरियो ने उनकी खूबसूरती और कांस लुक की तारीफ की है और साथ ही उन्हें शुभकामनाएं भी भेजी हैं.

बता दें, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, उर्वशी ने एक इंटरव्यू में इन सब बातों का खुलासा किया है. एक्ट्रेस ने बताया कि लियोनार्डो डि कैपरियो से मिलना एक सपने सच होने जैसा था. उर्वशी ने बताया, लियोनार्डो डि कैपरियो से तारीफ मिलने के बाद मैं बेहद खुश थी. मेरे पास शब्द नहीं थे, मैं बहुत भावुक थी और अपनी आंखों में खुशी के आंसू महसूस कर रही थी'.

उर्वशी ने आगे बताया कि वह शर्मा भी रही थी. क्योंकि लियोनार्डो डि कैपरियो ने खूब तारीफ की थी. मैं जब अगले दिन उठी तो खुद को चुटकियां काटी और यह सोचा कि क्या बीती रात वाकई में मेरे साथ ऐसा हुआ था. या फिर मैं सपना देख रही थी.

एक्ट्रेस को झूठी बता रहे यूजर्स

वहीं, सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स एक्ट्रेस की इन बातों पर यकीन नहीं कर रहे हैं. कई यूजर्स ने उर्वशी को झूठा तक कह डाला है. एक यूजर ने लिखा, 'मैं वाकई में उर्वशी रौतेला की इज्जत करता हूं, क्योंकि ... क्योंकि उन्हें परवाह नहीं है कि वे झूठ बोल रही हैं. वह बस झूठ बोल देती हैं.'

एक अन्य यूजर ने लिखा, 'लियोनार्डो ने जरूर 'वर्जिन भानुप्रिया', 'ग्रेट ग्रैंड मस्ती' और 'हेट स्टोरी 4', जैसी फिल्मों में उर्वशी रौतेला का काम देखा होगा'. वहीं, कई यूजर्स को शक है कि लियोनार्डो कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 में शामिल भी हुए थे या नहीं. इस साल एक्टर को रेड कार्पेट पर उन्हें वॉक करते नहीं देखा गया.

ये भी पढे़ं : Cannes 2022 Wrap up: जब दीपिका पादुकोण से तमन्ना भाटिया तक ने रेड कार्पेट पर ब्लैक ड्रेस में बिखेरा जलवा, देखें तस्वीरें

Last Updated : May 28, 2022, 12:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details