दिल्ली

delhi

Tiger 3: फैंस को पसंद आया सलमान खान का ये किरदार, 'टाइगर' ने व्यक्त किया आभार, बोले- मुझे गर्व है

By ANI

Published : Sep 29, 2023, 8:10 PM IST

Tiger 3: सलमान खान की 'टाइगर 3' के टीजर को हर तरफ से प्यार मिल रहा है. सुपरस्टार ने 'टाइगर का मैसेज' को दुनिया भर में मिल रही सराहना पर प्रतिक्रिया दी है.

Etv Bharat
Etv Bharat

मुंबई: सुपरस्टार सलमान खान नवंबर को अपने फैंस के लिए खास बनाने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. उनकी फिल्म 'टाइगर 3' इस दिवाली पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी. मनीष शर्मा की निर्देशित, टाइगर 3 में कैटरीना कैफ भी हैं. सालों से अपने किरदार अविनाश सिंह राठौड़ पर प्यार बरसाने के लिए 'टाइगर' ने फैंस का आभार व्यक्त किया है.

सलमान ने कहा, 'मुझे वास्तव में टाइगर फ्रेंचाइजी पर गर्व है. टाइगर को पिछले 10 वर्षों से अधिक समय से न केवल मेरे फैंस बल्कि दुनिया भर के दर्शकों से भी एकमत प्यार और समर्थन मिला है. मैं वास्तव में आभारी हूं कि मेरे किरदार ने विश्व स्तर पर इतने सारे लोगों को प्रभावित किया है.'

एक्शन से भरपूर ड्रामा के लिए दर्शकों के उत्साह को बढ़ाते हुए, यशराज फिल्म्स ने हाल ही में 'टाइगर का मैसेज' वीडियो जारी किया, जो टाइगर 3 के ट्रेलर का प्रीकर्रस है. 'टाइगर का मैसेज' में खुलासा हुआ कि भारत के दुश्मन नंबर 1 के तौर पर दोषी ठहराए जाने के बाद सलमान यानी टाइगर खतरे में हैं. टाइगर अपने देश, अपने परिवार के लिए अपना नाम साफ करना चाहता है. इसी वजह से वह इसके लिए पूरी जोर लगा देता है.

स्पेशल वीडियो के बनाने के पीछे छिपे राज से पर्दा उठाते हुए सलमान बताते हैं, 'जब हमने टाइगर 3 के लिए मार्केटिंग प्लान करना शुरू किया, तो हमने सोचा कि क्यों न हम उस पुरानी यादों को ताजा करें जो यह फ्रेंचाइजी लोगों के दिलों में रखती है. टाइगर का मैसेज बस इतना ही है. अगर आप वीडियो देखेंगे तो इसमें पिछली दो फिल्मों 'एक था टाइगर' और 'टाइगर जिंदा है' के फुटेज को मिलाया गया है. यह बताता है कि कैसे टाइगर ने भारत के लिए अपना सब कुछ दे दिया और यहां तक कि अपने देश के लिए अपनी जान और अपने परिवार को भी जोखिम में डाल दिया.'

सलमान खान ने आगे कहा, 'यह जानबूझकर लोगों को यह बताने के लिए किया गया था कि टाइगर, केरेक्टर और फ्रैंचाइजी का क्या मतलब है. वह एक सेल्फलेस एजेंट हैं. मैं वास्तव में खुश हूं कि लोगों ने हमारे कैंपेन की शुरुआत में हमें इतना प्यार दिया और अब मैं आपको ट्रेलर दिखाने के लिए इंतजार नहीं कर सकता.'

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details