ETV Bharat / entertainment

Salman Khan Dialogue In Tiger-3 : ... तो आदित्य चोपड़ा ने लिखा है Tiger-3 में सलमान खान का ये मशहूर डायलॉग!

author img

By ANI

Published : Sep 28, 2023, 10:46 PM IST

सलमान खान और कैटरीना कैफ स्टारर अपकमिंग फिल्म टाइगर-3 का एक मशहूर डायलॉग सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. फिल्म निर्देशक ने खुलासा करते हुए बताया है कि डायलॉग को आदित्य चोपड़ा ने लिखा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

मुंबई: फिल्म इंडस्ट्री के 'दबंग' एक्टर सलमान खान और कैटरीना कैफ स्टारर 'टाइगर-3' इस दिवाली सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है. ताबड़तोड़ एक्शन से भरपूर ड्रामा के लिए दर्शकों की एक्साइटमेंट चरम पर है और वे बेहद उत्साह के साथ अपकमिंग फिल्म का इंतजार कर रहे हैं. यशराज फिल्म्स ने हाल ही में 'टाइगर का मैसेज' एक वीडियो जारी किया है. यह टाइगर 3 के ट्रेलर का ट्रेलर कहा जा सकता है.

बता दें कि टाइगर का मैसेज में यह खुलासा किया गया कि भारत के दुश्मन नंबर 1 के रूप में फंसाए जाने के बाद सलमान उर्फ ​​टाइगर खतरे में हैं. यह वीडियो फिल्म की कहानी तैयार करता है, जिसमें दिखाया जाएगा कि कैसे टाइगर इस बदला लेने के लिए आगे बढ़ेगा. एक्शन मनोरंजक फिल्म में अपने दुश्मनों का शिकार करने के लिए एक खतरनाक मिशन पर निकलता है. टाइगर अपने देश के लिए, अपने परिवार के लिए अपना नाम साफ करना चाहता है और वह किसी भी कीमत पर अपने ऊपर लगे दाग को हटाने के लिए निकल पड़ता है.

इस बीच निर्देशक मनीष शर्मा ने बताया कि 'मैं टाइगर को ऐसे चित्रित करना चाहता हूं जैसे मैंने उसे एक फिल्म प्रेमी के रूप में देखा है. मैं उत्साहित हूं कि मुझे उसकी सफर में एक गहरी बात जोड़ने का मौका मिला है. इस बार टाइगर केवल भारत को बचाने के बारे में नहीं बल्कि अपने और अपने परिवार के लिए खड़े होने के बारे में भी कहानी गड़ता हुआ नजर आएगा. टाइगर के लिए यही आपके होने का मूल है कि वह एक ऐसी जगह पर जाता है, जहां पर हर कोई असुरक्षित महसूस करता है. यहां तक की टाइगर भी.

उन्होंने सस्पेंस को बढ़ाते हुए कहा कि भारत का नंबर 1 एजेंट इस बार भारत का दुश्मन नंबर 1 है और मुझे लगता है कि लोगों को इस एक्शन एंटरटेनर को देखने में मजा आएगा. उन्होंने आगे कहा कि 'टाइगर की जर्नी में गंभीरता और भावना की परत को जोड़ना सलमान का शानदार परफॉर्मेंस हैं. वह दरअसल ताकत और भावना का अनोखा मिश्रण लाते हैं जो केवल सुपरस्टार सलमान ही टाइगर को दे सकते हैं और मुझे लगता है कि उनके प्रशंसक और फ्रेंचाइजी के प्रशंसक इसके लिए उन्हें और भी अधिक प्यार करने वाले हैं.

'जब तक टाइगर मारा नहीं, तब तक टाइगर हारा नहीं' ने बड़े पैमाने पर उन्माद पैदा कर दिया है. इस डायलॉग को लेकर मनीष ने खुलासा किया कि ट्रेलर की परिकल्पना निर्माता आदित्य चोपड़ा ने की थी और उन्होंने यह संवाद भी लिखा था. हमें यह देखकर भी खुशी हो रही है कि जब तक टाइगर मारा नहीं, तब तक टाइगर हारा नहीं डायलॉग कैसे वायरल हो गया है! वीडियो की संकल्पना और लेखन आदित्य चोपड़ा ने किया था और यह संवाद भी उन्हीं का मास्टरस्ट्रोक है! बड़े पर्दे पर यह बिल्कुल पैसा वसूल डायलॉग है, जिसे जब सलमान स्क्रीन पर कहेंगे तो उन्माद मच जाएगा.

यह भी पढ़ें: Kannada Activists Force Siddharth : कावेरी मुद्दे पर भड़के कन्नड़ एक्टिविस्ट ने सिद्धार्थ के साथ किया ऐसा सुलूक, हाथ जोड़े नजर आए एक्टर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.