दिल्ली

delhi

तापसी पन्नू के बॉयफ्रेंड ने बैडमिंटन में भारत के नाम दर्ज कराया ये ऐतिहासिक रिकॉर्ड, जानिए क्या

By

Published : May 16, 2022, 9:35 AM IST

Updated : May 16, 2022, 11:16 AM IST

एक्ट्रेस तापसी पन्नू के बॉयफ्रेंड ने भारतीय बैडमिंटन टीम के नाम ऐतिहासिक जीत दर्ज कराई है. इस पर एक्ट्रेस ने एक वीडियो के जरिए बॉयफ्रेंड को बहुत सारा प्यार भेजा है.

Thomas Cup Badminton:
Thomas Cup Badminton:

हैदराबाद :भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ियों ने रविवार (15 मई) को इतिहास रच दिया. भारत ने पहली बार थॉमस कप का खिताब जीतकर देश का नायाब तोहफा पेश किया है. भारत ने फाइनल मुकाबले में 14 बार की चैंपियन इंडोनेशियाई टीम को 3-0 से मात देकर भारत का सपना साकार कर दिया. इस जीत के साथ भारतीय टीम डबल्स के कोच पूर्व डेनिश बैडमिंटन खिलाड़ी मैथियास बो चर्चा में आ गये हैं. बता दें कि यह मैथियास बो एक कोच होने के साथ-साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू के बॉयफ्रेंड भी हैं. तापसी ने बॉयफ्रेंड के नाम एक नोट लिखा है.

एक्ट्रेस ने भारत की इस ऐतिहासिक जीत पर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में टीम को बधाई दी है. उन्होंने मैथियास के लिए भी एक खास मैसेज भी लिखा है. तापसी इस शरुआत से ही टूर्नामेंट को फॉलो कर रही थीं और इससे जु़ड़ी अपडेट शेयर कर रही थीं.

तापसी ने ट्विटर पर भारत की जीत पर एक छोटा सा वीडियो साझा किया था. यह वीडियो उनके घर का बताया जा रहा था. उस वक्त टीवी पर मैच चल रहा था और भारतीय टीम सेलिब्रेट कर रही थी.

तापसी ने इस वीडियो को कैप्शन में लिखा, 'इतिहास, पहली बार फाइनल में पहुंचने पर भारत ने थॉमस कप जीता, शाबास ब्वॉय'. तापसी के ट्वीट पर मैथियास ने रिएक्शन दिया और तिरंगा सहित कई इमोजी शेयर किए. इसके बाद तापसी ने मैथियास को टैग कर लिखा, 'मिस्टर कोच आप बेस्ट हैं'.

कब से कर रहे हैं डेट

बता दें तापसी और मैथियास कई सालों से एक-दूजे को डेट कर रहे हैं. दोनों की मुलाकात एक गेम के दौरान हुई थी. तापसी ने बताया था कि वह इंडस्ट्री से किसी को डेट नहीं करना चाहती थीं. वह अपनी निजी और प्रोफेशनल लाइफ को अलग-अलग रखना चाहती हैं. इसलिए तापसी ने अलग फील्ड से बॉयफ्रेंड ढूंढा.

कौन हैं मैथियास

मैथियास ने 2012 ओलंपिक में मेंस डबल्स में सिल्वर मेडल अपने नाम किया था. वह डेनमार्क से हैं. उन्होंने डबल्स में कई खिताब जीते हैं. साल 2020 में रिटायरमेंट के बाद वह बतौर कोच भारतीय बेडमिंटन टीम का हिस्सा है.

ये भी पढे़ं : अक्षय कुमार कोरोना वायरस से संक्रमित, कान का दौरा रद्द किया

Last Updated : May 16, 2022, 11:16 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details