दिल्ली

delhi

Ragneeti Wedding : बेस्टी परिणीति चोपड़ा की शादी में पहुंचीं टेनिस स्टार सानिया मिर्जा, सेलेब्स का आना शुरू

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 24, 2023, 12:12 PM IST

Updated : Sep 24, 2023, 12:56 PM IST

Sania Mirza in Ragneeti Wedding : पूर्व टेनिस स्टार सानिया मिर्जा अपनी बेस्टी परिणीति चोपड़ा की शादी में उदयपुर पहुंच चुकी हैं. यहां, उदयपुर एयरपोर्ट पर सानिया मिर्जा का स्वागत हुआ है.

Sania Mirza
बेस्टी परिणीति चोपड़ा

मुंबई : आज 24 सितंबर को उदयपुर स्थित लीला पैलेस में खूबसूरत बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और आप नेता राघव चड्ढा की शादी होने जा रही है. ऐसे में अब सुबह से सेलेब्स गेस्ट का उदयपुर शादी में पहुंचना शुरू हो गया है. पहले मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा उदयपुर शादी में पहुंचे और अब पूर्व टेनिस स्टार और परिणीति चोपड़ा की बेस्ट फ्रेंड सानिया मिर्जा भी उदयपुर शादी में शामिल होने के लिए पहुंच चुकी हैं.

यहां, उदयपुर एयरपोर्ट पर रेड कलर के सूट में देखा जा रहा है. सानिया मिर्जा ने बालों को खुला छोड़ा हुआ है और एक बैंग हैंग किया हुआ है. इस बात की खबर पहले ही फैल चुकी थी कि सानिया मिर्जा अपनी चहेती सहेली परिणीति की शादी में जरूर जाएंगी. वहीं, बीती रात सानिया मिर्जा ने इस बात पर अपने पोस्ट से मुहर लगा दी थी कि वह अपनी बेस्टी की शादी में जाएंगी.

वहीं, अब सेलेब्स और दिग्गज हस्तियों का शादी में पहुंचना शूरू हो चुका है. बता दें, परिणीति और राघव चड्ढा की संगीत सेरेमनी से पहली तस्वीरें शेयर करने वाले पंजाबी सिंगर नवराज हंस भी उदयपुर पहुंच चुके है. नवराज को उदयपुर एयरपोर्ट पर ऑल ब्लैक लुक में स्पॉट किया गया है.

परिणीति-राघव की शादी का शेड्यूल

दोपहर 1 बजे - सेहराबंदी

दोपहर 2 बजे - बारात

दोपहर 3.30 बजे- जयमाला

शाम 4 बजे- फेरे

शाम 6.30 बजे- परिणीति चोपड़ा की विदाई

शाम 8.30 बजे- शाही दावत

ये भी पढे़ं : Ragneeti Wedding: परिणीति-राघव की शादी में गेस्ट को दिए जाएंगे स्पेशल Room Key और बैग टैग्स, सामने आई तस्वीरें
Last Updated : Sep 24, 2023, 12:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details