ETV Bharat / entertainment

Ragneeti Wedding: परिणीति-राघव की शादी में गेस्ट को दिए जाएंगे स्पेशल Room Key और बैग टैग्स, सामने आई तस्वीरें

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 24, 2023, 11:37 AM IST

Updated : Sep 24, 2023, 1:44 PM IST

Ragneeti Wedding Update: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा आज 24 सितंबर को सात फेरे लेने जा रहे हैं, वहीं आज का पूरा शेड्यूल पहले से ही तय है. गेस्ट लगभग सभी पहुंच गए हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और पॉलीटिशियन राघव चड्ढा आज विवाह बंधन में बंधने वाले हैं. इसके साथ ही शादी की सारी तैयारियां भी हो चुकी हैं. कल 23 सितंबर को हल्दी सेरेमनी, संगीत सेरेमनी हो चुकी है. वहीं आज भी पूरे दिन का शेड्यूल भी कंफर्म है. वहीं मेहमानों के लिए अच्छे खासे प्रबंध किए गए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक परिणीति-राघव की शादी में गेस्ट को स्पेशल Room Key और Bag Tags दिए गए हैं.

इन Room Keys और Bag Tags की खास बात ये है कि इन पर परिणीति और राघव का नाम मेंशन है, और काफी खूबसूरत तरीके से इन्हें डिजाइन किया गया है. इस तरह से अगर देखा जाएगा कपल की शादी में मेहमान नवाजी का अच्छा खासा ध्यान रखा जा रहा है. सारे मेहमान लगभग उदयपुर पहुंच चुके हैं, और कुछ आज 24 सितंबर को शादी के फंक्शन में शिरकत करेंगे.

परिणीति की शादी में कई सेलेब्रिटीज शिरकत करने जा रहे हैं. मनीष मल्होत्रा, सानिया मिर्जा, भाग्यश्री सहित कई पॉलीटिकल हस्तियां भी शामिल होने जा रही हैं. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी शादी में शामिल होने वाले हैं. उदयपुर में परिणीति और राघव की शादी का फंक्शन 2 दिन का था, जिसमें पहले दिन 23 सितंबर के सारे फंक्शन धूमधाम से हुए, वहीं आज 24 सितंबर को कपल सात फेरे लेने वाले हैं. आज के दिन का भी पूरा शेड्यूल तय है.

24 सितंबर वेडिंग डे शेड्यूल

⦁ बारात-दोपहर 1 बजे (ताज लेक से लीला पैलेस)

⦁ जयमाला- दोपहर 3.30

⦁ फेरे - शाम 4 बजे

⦁ विदाई- शाम 6.30 बजे

30 सितंबर

⦁ रिसेप्शन

यह भी पढ़ें:

Last Updated : Sep 24, 2023, 1:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.