दिल्ली

delhi

WATCH : मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी में लगा सितारों का मेला, सलमान-ऐश और गौरी खान- नीता अंबानी समेत दिखे ये स्टार्स

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 6, 2023, 10:00 AM IST

Updated : Nov 6, 2023, 10:10 AM IST

Manish Malhotra's Diwali Party: भारत के मशहूर फैंशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने बीते रविवार को अपने घर दिवाली पार्टी होस्ट की उनके इस फेस्टिवल पार्टी में रेखा, सलमान खान समेत कई बड़े-बड़े सितारे शामिल हुए. आइए आपको भी दिखाते हैं सितारों से सजी इस पार्टी की एक झलक....

Etv Bharat
Etv Bharat

मुंबई: दिवाली आने में बस चंद दिन बाकी है और बॉलीवुड सेलेब्स अभी से इस सीजन को सेलिब्रेट करना शुरू कर दिया है. बीते रविवार को मशहूर फैशन डिजाइन मनीष ने फिल्म इंडस्ट्री और अपने खास दोस्तों के लिए दिवाली पार्टी का आयोजन किया. सितारों से सजे इस शाम में बी-टाउन के इस दिग्गज शामिल हुए. इस ग्रैंड दिवाली पार्टी में नीता अंबानी से लेकर, ऐश्वर्या राय, सलमान खान, रेखा, गौरी खान अपनी पत्नी कियारा आडवाणी संग सिद्धार्थ मल्होत्रा, 'आर्चीज' स्टार कास्ट समेत कई सितारें शिरकत किए थे.

मनीष मल्होत्रा के दिवाली पार्टी में नीता अंबानी ने अपनी खूबसूरती से महफिल में चार चांद लगाती दिखीं. पार्टी में वह अपने बेटे अनंत अंबानी की अनंत अंबानी की मंगेतर राधिका मर्चेंट के साथ पहुंचीं थी. नीता ने पार्टी के लिए ब्लू साड़ी को चुना था. वहीं राधिका हैवी कढ़ाी वाले लहंगे में बेहद सुंदर लग रही थीं. पार्टी में में शामिल होने से पहले दोनों ग्रीन कार्पेट पर पैपराजी को मुस्कुराते हुए पोज देती नजर आईं.

ऐश्वर्या राय और सलमान खान
वहीं, पार्टी में ऐश्वर्या राय रेड कलर की खूबसूरत सूट पहनकर पहुंची थी. मिनिमल मेकअप रेड लिप कलर के साथ खुले बालों में पूर्व मिस वर्ल्ड किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही थीं. इस पार्टी में सलमान खान भी पहुंचे थें. ग्रे टी-शर्ट और ब्लैक कार्गो में सलमान खान काफी हैंडसम लग रहे थें.

रेखा और गौरी खान
पार्टी में रेखा सदाबहार एक्ट्रेस रेखा भी अपने खूबसूरती का जलवा बिखेरती दिखीं. एवरग्रीन एक्ट्रेस ने ब्लैक और गोल्डन कलर की साड़ी में बेहद खूबसूरत लगीं. पैपराजी को पोज देते वक्त पैपराजी को दिवाली विश करते वक्त उन्हें अपना आशीर्वाद देती नजर आईं. वहीं, व्हाइट कलर की साड़ी में पहुंची शाहरुख खान की ब्यूटीफुल वाइफ गौरी खान भी पैपराजी को पोज दीं.

ये सेलेब्स ने भी लूटी महफिल
येलो कलर के वेलवेट के लंहगे में कियारा गजब की कहर ढा रही थीं. ब्लैक कलर के स्टाइलिश कुर्ता पैजामा में डैपर लग रहे थें. उधर, आर्चीज किड्स स्टार्स अपने स्टालिश ट्रेडिशनल लुक से सभी का ध्यान खींचा. शाहरुख खान की लाडली सुहाना खान और खुशी कपूर रेड और गोल्डन कलर के लहंगे में लाइमलाइट लूट लीं.

यह भी पढ़ें:

WATCH : मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी में दिखे बी-टाउन के ये रूमर्ड कपल, सलमान-ऐश भी एक छत के नीचे स्पॉट

Last Updated :Nov 6, 2023, 10:10 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details