ETV Bharat / entertainment

WATCH : मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी में दिखे बी-टाउन के ये रूमर्ड कपल, सलमान-ऐश भी एक छत के नीचे स्पॉट

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 6, 2023, 9:56 AM IST

Updated : Nov 6, 2023, 2:57 PM IST

Manish Malhotra's Diwali Bash : बी-टाउन की दिवाली पार्टी में कई रूमर्ड कपल को स्पॉट किया गया है. वहीं, इस पार्टा में सलमान खान और ऐश्वर्या राय बच्चन बॉलीवुड का सबसे पॉपुलर एक्स कपल भी देखने को मिला. वीडियो में देखें

Manish Malhotra's Diwali Bash
मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी

हैदराबाद : खूबसूरत बॉलीवुड एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर को बीती रात अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया संग मायानगरी मुंबई में हुई एक दिवाली पार्टी में स्पॉट किया गया. यह दिवाली पार्टी को कोई नॉर्मल पार्टी नहीं थी, बल्कि बॉलीवुड सेलेब्स के फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की पार्टी थी. इस पार्टी में तमाम बॉलीवुड स्टार्स को फुल ऑफ ग्लैमरस लुक में देखा गया. इस पार्टी में सलमान खान, ऐश्वर्या राय बच्चन, गौरी खान, सुहाना खान अपनी अपकमिंग फिल्म द आर्चीज की टीम के साथ यहां पहुंची थीं. वहीं, मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी में जाह्नवी कपूर अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया तो वहीं, आदित्य रॉय कपूर अपनी रूमर्ड गर्लफ्रेंड अनन्या पांडे संग दिखे थे.

आदित्य रॉय कपूर और अनन्या पांडे

इस वक्त सबसे तेजी से चर्चा में आ रहा रूमर्ड कपल आदित्य रॉय कपूर और अनन्या पांडे को मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी में देखा गया. आदित्य रॉय कपूर ब्लैक कॉस्ट्यूम में तो वहीं अनन्या खूबसूरत लहंगे में स्पॉट हुई थीं. बता दें, हाल ही में अनन्या ने अपना 25वां बर्थडे कथिततौर पर आदित्य के साथ मनाया था.

विजय वर्मा और तमन्ना भाटिया

मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी की शान बने थे विजय वर्मा और तमन्ना भाटिया. मौजूदा साल के न्यू ईयर से डेट कर रहे विजय-तमन्ना ने पार्टी में अपनी प्रेंजेंटेशन से धमाका मचा दिया है. तमन्ना ब्लू कलर की शेड साड़ी में Just Looking Like A Wow वाली वाइब्स दे रही हैं.

जाह्नवी कपूर और शिखर पहाड़िया

बी-टाउन का एक और रूमर्ड कपल जाह्नवी कपूर और शिखर पहाड़िया से सब वाकिफ हैं. इस कपल को भी मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी में छिपते-छिपाते देखा गया है.

सुहाना खान और अगस्त्य नंदा

शाहरुख खान की लाडली सुहाना खान सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के नाती अगस्तय नंदा सें चर्चा में हैं. इस स्टार किड्स कथित कपल को अपनी डेब्यू फिल्म द आर्चीज में साथ देखा जाएगा. जोया अख्तर के निर्देशन में बनी यह फिल्म 7 दिसंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.

ये भी पढे़ं : WATCH : मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी में लगा सितारों का मेला, सलमान-ऐश और गौरी खान- नीता अंबानी समेत दिखे ये स्टार्स
Last Updated :Nov 6, 2023, 2:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.