दिल्ली

delhi

Ram Charan Daughter Viral Photo : अस्पताल से राम चरण की बेटी की वायरल तस्वीर का सामने आया सच, देखें सबूत

By

Published : Jun 21, 2023, 11:25 AM IST

Updated : Jun 21, 2023, 11:40 AM IST

Ram Charan Daughter First Pic Leaked : अस्पताल से राम चरण और उपासना कामिनेनी की बेटी पहली तस्वीर झलक सामने आ गई है. सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसे राम चरण की बेटी बताया जा रहा है. जानिए सच्चाई.

Ram Charan Daughter First Pic Leaked
आरआरआर स्टार राम चरण

हैदराबाद :आरआरआर स्टार राम चरण और उनकी पत्नी उपासना कामिनेनी को माता-पिता का सुख प्राप्त हो चुका है. राम और उपासना के घर बीती 20 जून को एक नन्हीं परी ने जन्म लिया है. शादी के 11 साल बाद पेरेंट्स बने राम चरण और उपासना को लेकर उनके परिवार और फैंस के बीच जश्न का माहौल है. अब फैंस बेचैन है कि कपल जल्द से जल्द अपनी बेटी का चेहरा उन्हें दिखाए. लेकिन इस बीच राम चरण की बेटी तस्वीर सोशल मीडिया पर लीक हो गई है. वायरल हो रही इस बच्ची की तस्वीर को राम चरण की बेटी बताया जा रहा है. आइए जानते हैं क्या वाकई में यह मेगास्टार फैमिली की बेटी है?

वायरल तस्वीर

सोशल मीडिया पर तेजी से सर्कुलेट हो रही इस बच्ची की फोटो को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह हैदराबाद के बाद अपोलो अस्पताल में जन्मीं राम चरण और उपासना कामिनेनी की बेटी हैं.

ऐसे में इस वायरल तस्वीर को राम चरण के फैंस सोशल मीडिया पर इधर से उधर वायरल कर कपल को बधाई दे रहे हैं. वहीं, एक सिवा चेरी नाम के एक शख्स ने एक ट्वीट कर बताया है कि यह वायरल तस्वीर में जो बच्ची है वो राम चरण और उपासना की बेटी नहीं, बल्कि कोई वायरल तस्वीर है.

इस शख्स के ट्विटर पर राम चरण संग भी फोटो है. ऐसे में इस बात की पुष्टि करना गलत नहीं होगा किया यह राम चरण की बेटी नहीं हैं. बता, राम चरण और उपासना के 11 साल बाद पेरेंट्स बनने पर अपोलो अस्पताल के बाहर फैंस ने जमकर जश्न मनाया.

ये भी पढे़ं : Ram Charan Daughter : इस शुभ घड़ी में पैदा हुई राम चरण की बेटी, पोती के लिए बोली चिरंजीवी- अब सब पॉजिटिव हो रहा है
Last Updated : Jun 21, 2023, 11:40 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details