ETV Bharat / entertainment

Ram Charan Daughter : इस शुभ घड़ी में पैदा हुई राम चरण की बेटी, पोती के लिए बोले चिरंजीवी- अब सब पॉजिटिव हो रहा है

author img

By

Published : Jun 21, 2023, 10:33 AM IST

Updated : Jun 21, 2023, 6:45 PM IST

Ram Charan Daughter : मेगास्टार चिरंजीवी अपनी पोती को अपने पूरे खानदार के लिए लकी मान रहे हैं. मेगास्टार ने बताया है कि उनकी पोती जिस समय में पैदा हुई है और वो घड़ी बहुत ही शुभ है. जानिए 20 जून की रात चिरंजीवी की पोती और राम चरण की बेटी कितने बजे पैदा हुई.

Ram Charan Daughter
मेगास्टार चिरंजीवी अपनी पोती

हैदराबाद : साउथ सिनेमा का मेगास्टार कपल राम चरण और उपासना कामिनेनी अब पेरेंट्स बन चुके हैं. आरआरआर स्टार राम चरण की पत्नी उपासना ने 20 जून की रात एक बेटी को जन्म दिया. इस गुडन्यूज से पूरे मेगास्टार परिवार में खुशी का माहौल है और फैंस के बीच जश्न मन रहा है. राम चरण और उपासना शादी के 11 साल बाद पेरेंट्स बने हैं. कपल ने साल 2012 में शादी रचाई थी और 19 जून 2023 की रात को कपल हैदराबाद स्थित अपने अपोलो अस्पताल पहुंचा था और 20 जून 2023 की रात इस शुभ घड़ी में उपासना ने एक नन्ही परी को जन्म दिया था. मेगास्टार चिरंजीवी ने कहा है कि उनके पोती शुभ समय में पैदा हुई हैं और उसके मां की कोख में आने से पूरे परिवार में खुशियां ही खुशियां आई हैं. जानिए कितने बजे पैदा हुई राम चरण की बेटी?

किस शुभघड़ी में पैदा हुई राम चरण की बेटी?

बता दें, उपासना ने 20 जून की सुबह यानि मंगलवार को 2.49 बजे बेटी को जन्म दिया. यह समय और दिन मेगास्टार फैमिली के लिए बेहद शुभ हैं. बता दें, मंगलवार का दिन मेगास्टार फैमिली से बेहद नजदीक से जुड़ा है. मंगलवार बजरंगबली का दिन होता और एक्टर चिरंजीवी का असली नाम कोनिडेला शिवाशंकार वाराप्रसाद है और उनका फिल्मी नाम चिरंजीवी है जो कि हनुमानजी का ही एक नाम है. वहीं, राम चरण के नाम का भी बड़ा लॉजिक है. राम के चरणों में हमेशा हनुमान रहे हैं , इसलिए RRR स्टार का नाम हनुमान की इस भक्ती से जोड़ी कर राम चरण रखा गया है.

वहीं, चिरंवाजी और पूरे परिवार का कहना है कि जब से उपासन की कोख में इस बच्ची ने पनपना शुरू किया, तब से फैमिली में सब अच्छा-अच्छा हो रहा है. राम चरण फिल्मों में हिट चल रहे हैं और उनके घर में एक्टर वरुण कोनिडेला की झट मंगनी और पट ब्याह हो गया.

ये भी पढे़ं : Ram Upasana : रश्मिका और कियारा समेत इन हसीनाओं ने राम-उपासना को दी पेरेंट्स बनने की बधाई, बोलीं- Badhaai ho
Last Updated : Jun 21, 2023, 6:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.