दिल्ली

delhi

Pathaan Creates History : 'बाहुबली-2' को पछाड़ 'पठान' ने रचा इतिहास, अब अपने नाम किया ये रिकॉर्ड

By

Published : Mar 3, 2023, 3:10 PM IST

Pathaan Creates History : शाहरुख खान की रिकॉर्डधारी फिल्म पठान ने एक बार फिर बॉक्स ऑफिस पर कमाई से इतिहास रच दिया है. फिल्म ने बाहुबली-2 को भी पछाड़ दिया है.

Pathaan Creates History
शाहरुख खान

मुंबई: बॉलीवुड के 'बादशाह' शाहरुख खान ने एक बार फिर अपनी बादशाहत को कायम कर लिया है. फिल्म 'पठान' ने शाहरुख को उनको जाता हुआ स्टारडम लौटा दिया है. 'पठान' बीती 25 जनवरी को रिलीज हुई थी. 'पठान' अबतक 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर चुकी है. फिल्म ने अपनी रिलीज के 38वें दिन अपनी कमाई से इतिहास रच दिया है. फिल्म 'पठान' ने कमाई में अब 'बाहुबली-2' समेत इन फिल्मों को भी बॉक्स ऑफिस पर पछाड़ दिया है.

बता दें, साल 2017 में रिलीज हुई प्रभास स्टारर फिल्म 'बाहुबली-2' का लाइफटाइम कलेक्शन (हिंदी) 510.99 करोड़ था. बाहुबली-2 ने यह आंकड़ा 38 दिनों में छुआ था. अब कहा जा रहा है कि शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म 'पठान' ने इस आंकड़े को पार कर लिया है. अभी आंकडे़ आना बाकी हैं.

बता दें, ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श पहले बता चुके हैं कि फिल्म 'पठान' 37 दिनों में हिंदी में 509.90 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. अब तरण का ट्वीट आया है, पठान (5वें हफ्ते) शुक्रवार 1 करोड़, शनिवार 1.95 करोड़, रविवार 2.45 करोड़, सोमवार 80 लाख, मंगलवार 75 लाख, बुधवार 75 लाख कमाए थे, जिसका टोटल 509.9 रुपये हैं. इस हिसाब से 38वें दिन की कमाई से साफ हो जाएगा कि पठान ने बाहुबली-2 को कितने अंतर से बीट किया है.

वहीं, पठान ने तमिल, तेलुगू में (पांचवें हफ्ते) शुक्रवार 2 लाख, शनिवार 3 लाख, रविवार 5 लाख, सोमवार 2 लाख, मंगलवार 2 लाख, बुधवार 2 लाख, कुल 18.22 करोड़ की कमाई की है. पठान ने इस कड़ी में 'बाहुबली-2' से पहले फिल्म 'केजीएफ-2' और दंगल को पहले ही पीछे छोड़ दिया था.

ये भी पढे़ं : Pathaan enters 1000 Crore Club : 'पठान' ने रचा इतिहास, 1000 करोड़ के क्लब में हुई एंट्री, शाहरुख खान के नाम हुआ ये रिकॉर्ड

ABOUT THE AUTHOR

...view details