दिल्ली

delhi

नेपोटिज्म पर खुलकर बोले साउथ एक्टर आदिवि शेष- एक फैमिली में होते है 10 एक्टर... बाहरी लोग ऑडिशन भी नहीं दे सकते

By

Published : Dec 24, 2022, 1:17 PM IST

साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सुपरहिट एक्टर आदिवि शेष (Adivi Sesh on nepotism) ने नेपोटिज्म पर खुलकर बात की है. 'मेजर' एक्टर ने इस दौरान बड़ी बात कही है. इस दौरान उन्होंने साउथ के एक-एक परिवार में दस-दस एक्टर होने की भी बात कही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

मुंबई: नेपोटिज्म या भाई-भतीजावाद एक ऐसा मुद्दा है, जिसपर हमेशा से बॉलीवुड में आवाज उठती रही है. साउथ फिल्म इंडस्ट्री भी (South film industry) इससे अछूता नहीं रहा है. इस क्रम में फिल्म जगत को 'मेजर' (major) जैसी ब्लॉकब्लास्टर फिल्म देने वाले साउथ एक्टर आदिवि शेष (Adivi Sesh) ने खुलकर बात की. बातचीत के दौरान उन्होंने बड़ी बात कही है. इस दौरान उन्होंने कहा कि बाहरी लोग लीड रोल के लिए ऑडिशन नहीं दे सकते हैं.

बता दें कि हाल ही में बातचीत के दौरान एक्टर ने (Adivi Sesh on nepotism) कहा कि तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में बाहरी लोग मुख्य भूमिकाओं के लिए ऑडिशन भी नहीं दे सकते हैं. उन्होंने बात को जारी रखते हुए आगे बताया कि क्यों उन्होंने अपने लिए अच्छी स्क्रिप्ट बनाने के लिए निर्देशकों के साथ अपनी फिल्मों की कहानी लिखना शुरू कर दिया है. उन्होंने बताया कि आपके द्वारा आने वाली एक अच्छी स्क्रिप्ट के लिए आप पसंद नंबर 53 की तरह हैं. इन सबके बीच केवल 20 अच्छी पटकथाएं हैं इसलिए लिखना शुरू करना और भी आसान हो गया.

मेजर एक्टर ने नेपोटिज्म पर आगे कहा (nepotism in film industry) कि 'मेरी पिछली छह फिल्मों में से चार को मैंने निर्देशक के सहयोग से लिखा था. जब आप बाहर से आते हैं तो लोग आपको ऑफर नहीं करते हैं. आप पर विचार नहीं किया जाता है और मैं इससे थक गया था. ऊपर से वहां पर एक-एक परिवार में दस-दस हीरो होते हैं. इसलिए आप ज्यादातर नायक के चौथे दोस्त या अन्य समान भूमिकाओं के लिए ऑडिशन दे सकते हैं. मैं इस प्रक्रिया पर कुछ नियंत्रण रखना चाहता था. आप अंत में अपनी बात आंशिक रूप से लिखते हैं क्योंकि मैं इस प्रक्रिया को नियंत्रित करना चाहता था। ऐसा नहीं है कि मैं कोई बेहतर जानता हूं, लेकिन मैं जानता हूं कि कम से कम अगर मैं गिरता हूं तो मुझे पता चल जाएगा कि मैं क्यों गिर रहा हूं.

वर्कफ्रंट की बात करें तो (Adivi Sesh film) साउथ एक्टर इस साल 'हिट: द सेकेंड केस' और 'मेजर' दो ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं. 'मेजर' में उन्होंने मेजर संदीप उन्नीकृष्णन का रोल किया था, जिन्होंने 26 नवंबर के मुंबई हमलों में देश के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया था. वहीं, हाल ही में रिलीज हुई 'हिट: द सेकेंड केस', जिसमें उन्होंने पुलिस वाले की रोल में नजर आए थे. फिल्म में उनके कैरेक्टर का नाम कृष्णा था. हिट 2 का हिंदी संस्करण 30 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगा. यह फिल्म 2020 की क्राइम थ्रिलर हिट: द फर्स्ट का सीक्वल है.

यह भी पढ़ें:Year Ender 2022: आलिया भट्ट-रणबीर कपूर समेत इन सितारों के घर इस साल गूंजी किलकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details