दिल्ली

delhi

Jaqueline Fernandez : तपती गर्मी में जैकलीन ने जानवरों के लिए किया इतना नेक काम, सोशल मीडिया पर बज रहीं तालियां

By

Published : May 6, 2023, 5:00 PM IST

Updated : May 6, 2023, 5:20 PM IST

Jacqueline Fernandez : खूबसूरत बॉलीवुड हसीना जैकलीन फर्नांडिस ने जानवरों के लिए अपना दिल निकालकर रख दिया है. जानवरों के प्रति एक्ट्रेस का इतना प्यार देख आपको भी इनपर प्यार आ जाएगा.

Jaqueline Fernandez
बॉलीवुड हसीना जैकलीन फर्नांडिस फोटो

मुंबई : बॉलीवुड हसीना जैकलीन फर्नांडिस भले ही फिल्मों में कम नजर आ रही हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर उनकी हाजिरी बराबर है. अपनी सिजलिंग और हॉट तस्वीरों से सोशल मीडिया का पारा हाई करने वालीं जैकलीन ने इस तपती गर्मी में बहुत नेक काम के लिए कदम उठाया है. जैकलीन ने अपने इस नेक काम की एक झलक सोशल मीडिया पर भी अपने फैंस को दिखाई है. जैकलीन ने कई तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें उनका यह अंदाज देख फैंस उनपर खूब प्यार लुटा रहे हैं. दरअसल, इन तस्वीरों में जैकलीन का जानवरों के प्रति ऐसा प्यार देख किसी का भी दिल पिघल जाएगा.

इस जलती-चुभती और तपती गर्मी में हर इंसान का बुरा हाल है, जरा सोचो सड़क पर घूम रहे बेजुबान जानवरों के लिए कितना मुश्किल होता होगा खुद के लिए खाने और पीने की चीचों को अरेंज कर पाना. ऐसे में जैकलीन ने इस तपती गर्मी में जानवरों को पानी पिलाने का जिम्मा उठाया है, जिसके लिए उन्हें सोशल मीडिया पर तालियां मिल रही हैं.

जैकलीन ने इन तस्वीरों को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर कर लिखा है, 'मिट्टी से बने पानी के ये कटोरे इस तपती गर्मी में जानवरों को कूल और हाइड्रेट रखने में मदद करेंगे, मैं सभी से विनम्र निवदेन करती हूं, अपने आस-पास मिट्टी के बर्तन में पानी भरकर रखें और योलो फाउंडेशन को टैग करें, ताकि हम आपके इस नेक काम को अपने पोस्ट पर ए़ड कर लोगों को प्रेरित करने के लिए आगे भेज सकें, मुझे तो @thefelinefoundation से अपना मिट्टी का कटोरा मिल गया, इस शानदार पहल के लिए धन्यवाद, और हां इन मिट्टी के कटोरों का पानी रोजाना बदले ताकि जावनरों में संक्रमण ना फैले'.

फैंस बजा रहे ताली

अब जैकलीन का जानवर के प्रति ऐसा अटूट प्यार देख उनके फैंस खूब तालियां बजा रहे हैं. फैंस उनकी इस पहल की तारीफ कर उन्हें एनिमल लवर बता रहे हैं. इतना ही नहीं, कई फैंस ऐसे भी हैं, जो उन्हें खूबसूरत लेडी के साथ खूबसूरत सॉल (आत्मा) भी कह रहे हैं.

ये भी पढे़ं : Jacqueline Fernandez Photos : जैकलीन ने लगाया आदिवासी लुक में ग्लैमर का तड़का, पंख वाली आउटफिट पर थम जाएगी 'सुंदरी' पर नजर

Last Updated : May 6, 2023, 5:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details