दिल्ली

delhi

Disha Salian Death case: देवेंद्र फडणवीस का ऐलान, SIT करेगी दिशा सालियान मौत मामले की जांच

By

Published : Dec 22, 2022, 7:38 PM IST

दिशा सालियान मौत मामले की जांच एसआईटी करेगी (Disha Salian Death case) उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने विधानसभा में यह ऐलान किया है.

Disha Salian Death case
Etv Bharat

नागपुर: दिशा सालियान की मौत का मामला सुर्खियों में है. मामले को लेकर (22 दिसंबर) विधानसभा (Disha Salian Death case) में शिंदे गुट के सांसद राहुल शेवाले ने आदित्य ठाकरे पर गंभीर आरोप लगाए. इसके बाद नागपुर विधानसभा में महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने दिशा सालियन मौत मामले को लेकर अहम घोषणा की है. इस दौरान उन्होंने कहा कि दिशा सालियन डेथ केस की नए सिरे से एसआईटी जांच करवाई जाएगी.

उन्होंने कहा कि जल्द ही एसआईटी का गठन किया जाएगा. इस मामले में जितने भी सबूत या नई जानकारियां हैं उसे उपलब्ध करवाया जाए. सांसद राहुल शेवाले द्वारा लगाए गए आरोप के बाद आज विधानसभा में प्रतिक्रिया देखने को मिली. शिंदे गुट के विधायक भरत गोगावले और भाजपा विधायक नितेश राणे ने दिशा सालियान मौत मामले की जांच की मांग की है. दिशा की मौत से पहले पार्टी में कौन था? पार्टी में मंत्री कौन थे? और यह जांच किसके राजनीतिक दबाव में रोकी गई? इसकी जांच की मांग की गई है.

फडणवीस ने कहा कि इस मामले में पुलिस की जांच चल रही है, जिनके पास सबूत है वो सबूत दें ये औ औ कौन है? - इससे पहले विधान भवन की सीढ़ियों पर सत्तारूढ़ बीजेपी और महा विकास अघाड़ी के शिंदे गुट के नेताओं ने आदित्य ठाकरे को निशाने पर लेते हुए बैनर और नारे लगाए. (ये कौन है?) बैनर शासकों द्वारा फहराए गए थे.


आदित्य ठाकरे का नार्को टेस्ट
बीजेपी विधायक नितेश राणे ने दिशा सालियान मामले में आदित्य ठाकरे का नार्को टेस्ट कराने की मांग की है. सुशांत सिंह, दिशा सालियान केस में क्यों आया आदित्य ठाकरे का नाम? ऐसा सवाल उठाते हुए राणे ने कहा है कि दाल में कुछ काला है. राणे ने आदित्य के लिए ए कहकर शेवाले के आरोपों की पुष्टि की है. साथ ही उन्होंने मांग की है कि मुंबई पुलिस दिशा सालियान केस को फिर से खोले. नितेश राणे के बाद बडनेरा विधायक रवि राणा ने भी आदित्य ठाकरे के नार्को टेस्ट की मांग की है.

संजय राउत की आलोचना-आदित्य ठाकरे पर राहुल शेवाले के आरोप की संजय राउत ने आलोचना करते हुए कहा है कि यह तुच्छता है. राउत ने कहा है कि सांसद शेवाले नाबालिग हैं. राउत ने कहा है कि इस तरह के आरोप ध्यान भटकाने के लिए लगाए जा रहे हैं क्योंकि प्लॉट मामले में मुख्यमंत्री का इस्तीफा मांगा जा रहा है. चेंबूर में ठाकरे समूह के शिवसैनिकों ने शिंदे समूह के सांसद राहुल शेवाले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. सुशांत सिंह मामले में आदित्य ठाकरे का नाम लेने वाले राहुल शेवाले के खिलाफ ठाकरे गुट के शिवसैनिक आक्रामक हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details