दिल्ली

delhi

75th Cannes Film Festival: फ्रेंच रिवेरा के लिए रवाना हुईं दीपिका, देश को करेंगी रिप्रेजेंट

By

Published : May 10, 2022, 11:10 AM IST

Updated : May 10, 2022, 11:20 AM IST

कई बड़ी फिल्मों को लेकर व्यस्त बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण 17 मई से शुरु होने जा रहे 75वें कान्स फिल्म फेस्टिवल (75th Cannes Film Festival) में जज के तौर पर नजर आएंगी. फेस्टिवल में एक्ट्रेस देश को रिप्रेजेंट करेंगी. कान्स फिल्म फेस्टिवल में जूरी प्रेसिडेंट विंसेन्ट लिंडन को बनाया गया है.

etv bharat
75th Cannes Film Festival

हैदराबादःबॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण 17 मई से शुरु होने जा रहे 75वें कान्स फिल्म फेस्टिवल (75th Cannes Film Festival) में बतौर जूरी नजर आएंगी. फिल्म फेस्टिवल में शामिल होने के लिए उन्होंने मुंबई से फ्रेंच रिवेरा के लिए उड़ान भरी है. उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया. एयरपोर्ट की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस दौरान एक्ट्रेस क्रीम कलर की स्वैट शर्ट और ट्राउजर में कूल लग रही हैं. कान्स फिल्म फेस्टिवल में जूरी प्रेसिडेंट विंसेन्ट लिंडन को बनाया गया है.

बता दें कि फेस्टिवल में नाम शामिल होने की खूशखबरी एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस को दी थी. वहीं, समारोह में एक्ट्रेस के अलावा इटली की निर्देशक और एक्टर जैस्मीन ट्रिंका और फ्रांस के फिल्मकार लैड्ज ली, ब्रिटिश स्टार रेबेका हॉल, नॉर्वे के फिल्ममेकर जोआशिम ट्रायर, रिकन निर्देशक जेफ निकोलस, स्वीडेन की स्टार नूमी रपास, इरानी निर्देशक अशगर फरहादी को मेंबर बनाया गया है.

यह भी पढ़ें- शाहरुख खान के बंगले 'मन्नत' के पास बिल्डिंग में लगी आग, देखें तस्वीरें


वहीं, बात वर्क फ्रंट की करें तो बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण कई बड़ी फिल्मों को लेकर व्यस्त हैं. प्रभास के साथ ‘प्रोजेक्ट के’ शाहरुख खान के साथ ‘पठान’, ऋतिक रोशन के साथ ‘फाइटर’, और अमिताभ बच्चन के साथ ‘द इंटर्न’ रीमेक में दिखाई देंगी.

Last Updated : May 10, 2022, 11:20 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details