दिल्ली

delhi

‘ब्लॉन्ड गेम’ की शूटिंग के लिए हिमाचल प्रदेश के मनाली पहुंचे अर्जुन रामपाल, 25 दिन तक चलेगी शूटिंग

By

Published : Dec 5, 2022, 3:02 PM IST

हिमाचल प्रदेश के सबसे खूबसूरत स्थल मनाली में इन दिनों बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन रामपाल हिन्दी फिल्म ‘ब्लॉन्ड गेम’ की आउटडोर शूटिंग के लिए मुंबई से मनाली पहुंचे हैं. इस दौरान वे बड़ागढ़ रिसॉर्ट में पहाड़ी टोपी में नजर आए. बता दें कि वे हिन्दी फिल्म ‘ब्लॉन्ड गेम’ की आउटडोर शूटिंग के लिए 25 दिन मनाली रुकने वाले हैं और शूटिंग के लिए रायसन, नग्गर, जाणा जैसी कई लोकेशन फाइनल की गई है. (Arjun Rampal in Manali for shooting of Blond Game) (Arjun Rampal in Himachal)

Arjun Rampal in Manali for shooting
हिमाचल प्रदेश के मनाली पहुंचे अर्जुन रामपाल

कुल्लू:निर्माता अनुज शर्मा की संगीत सिवान के निर्देशन में बन रही हिन्दी फिल्म ‘ब्लॉन्ड गेम’ की आउटडोर शूटिंग के लिए फिल्म यूनिट मुंबई से मनाली पहुंच गई है. अभिनेता अर्जुन रामपाल मनाली के बड़ागढ़ रिसॉर्ट में पहाड़ी टोपी में नजर आए. फिल्म यूनिट में मनाली पहुंचने पर रिसॉर्ट के संचालक एवं बागवानी के लिए एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित नकुल खुल्लर, गुणाल खुल्लर और रिसोर्स प्रबंधक नीलाभ पांडे ने अर्जुन रामपाल को पहाड़ी टोपी पहना कर उनका स्वागत किया. वहीं, फिल्म ‘ब्लॉन्ड गेम’ की हीरोइन प्रियामणि भी मनाली पहुंच चुकी हैं. (Arjun Rampal in Manali) (Arjun Rampal in Himachal) (Blond Game film shooting in manali)

इसलिए सुर्खियों में अर्जुन रामपाल-साल 2008 में आई फिल्म रॉक ऑन के लिए फिल्मफेयर अवार्ड में सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता पुरस्कार और राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता के पुरस्कार जीतने वाले अभिनेता अर्जुन रामपाल ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी और वह फिल्म इंडस्ट्री के शानदार अभिनेता हैं. हिन्दी सिनेमा में उनकी पहचान एक शानदार सहायक अभिनेता की रही है. 50 साल के अर्जुन रामपाल इन दिनों अपनी मॉडल गर्लफ्रेंड गैब्रिएला को लेकर मीडिया की सुर्खियों में हैं. (Arjun Rampal film Blond Game) (Arjun Rampal in Manali for shooting)

‘ब्लॉन्ड गेम’ में दिखेगी मनाली की खूबसूरती, 25 दिन होगी शूटिंग-फिल्म के लोकल कॉर्डिनेटर अमर चंद ने बताया कि ‘ब्लॉन्ड गेम’ की आउटडोर शूटिंग रायसन, नग्गर, जाणा जैसी कई लोकेशन फाइनल की गई है और फिल्म यूनिट अगले 25 दिन तक इन लोकेशन पर शूटिंग करेगी. फिल्म के प्रोडक्शन मैनेजर शिव कुमार ने बताया कि शूटिंग के लिए सारी तैयारियां कर ली गई हैं. (Blond Game film shooting in himachal) (Film shooting in Himachal)

ये भी पढ़ें:'THE LADY KILLER' फिल्म शूटिंग के लिए मनाली पहुंचे भूमि और अर्जुन, पहली बार एक साथ आएंगे नजर

ABOUT THE AUTHOR

...view details