दिल्ली

delhi

US Dollar worth Rs 42 Lakh Recovered: प्लास्टिक थ्रेड रोल के अंदर से 42 लाख रुपये का यूएस डॉलर बरामद

By

Published : Aug 5, 2022, 11:59 AM IST

दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ ने एक व्यक्ति से तकरीबन 42 लाख रुपये के डॉलर बरामद किये हैं. यह व्यक्ति दुबई जाने वाला था. सीआईएसएफ ने बरामद करेंसी को जब्त कर आगे की कार्रवाई के लिए यात्री सहित कस्टम के हवाले कर दिया.

US Dollar worth Rs 42 Lakh Recovered
प्लास्टिक थ्रेड रोल के अंदर से 42 लाख रुपये का यूएस डॉलर बरामद

नई दिल्ली: दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सीआईएसएफ की टीम ने एक भारतीय हवाई यात्री को पकड़ा है, जिसके पास से 42 लाख 25 हजार रुपये का अमेरिकी डॉलर बरामद किया गया है। यात्री की पहचान रौनक आफ़रिज के रूप में हुई है। ये स्टार एलायंस की फ्लाइट नम्बर IX-141 से दुबई जाने वाला था।

सीआईएसएफ प्रवक्ता के अनुसार, सीआईएसएफ की टीम की नजर टर्मिनल 3 के चेकइन एरिया में खड़े एक हवाई यात्री की संदिग्ध गतिविधियों पर पड़ी। शक के आधार पर उसके लगेज की जांच के लिए उसे रैंडम चेकिंग पॉइंट की तरफ डायवर्ट किया गया।

वीडियो
एक्स रे मशीन से स्क्रीनिंग के दौरान उसके बैग में कुछ प्लास्टिक थ्रेड रोल्स दिखे, जिसके अंदर छुपा कर रखे गए करेंसी के कुछ संदिग्ध इमेज नजर आया। जिसकी जानकारी सीआईएसएफ और कस्टम के वरिष्ठ अधिकारियों को दी गयी, और उसे चेकइन प्रक्रिया के लिए जाने दिया गया, और उस पर निगरानी रखी गयी। जैसे ही यात्री ने चेकइन और इम्मीग्रेशन प्रक्रिया को पूरा किया, तो उसे सीआईएसएफ की सर्विलांस और इंटेलिजेंस टीम द्वारा रोका गया।

ये भी पढ़ें:58 लाख रुपये का फॉरेन करेंसी आईजीआई कस्टम ने पकड़ा

जिसके बाद यात्री को उसके लगेज सहित कस्टम के डिपार्चर ले जाया गया। जहाँ उसके लगेज की तलाशी ली गयी। जिसमें 52 हजार 800 अमेरिकी डॉलर बरामद की गई। जिसे बैग के अंदर "प्लास्टिक थ्रेड रोल" के अंदर चतुराई से छुपा कर रखा गया था। भारतीय रुपयों में इसकी कीमत साढ़े 42 लाख 25 हजार रुपये बताई जा रही है।

पूछताछ में वो इतनी मात्रा में करेंसी के उसके पास होने से संबंधित कोई वैलिड डॉक्युमेंट्स, नहीं दे पाया। जिस पर सीआईएसएफ ने बरामद करेंसी को जब्त कर आगे की कार्रवाई के लिए यात्री सहित कस्टम के हवाले कर दिया।

ABOUT THE AUTHOR

...view details