दिल्ली

delhi

ग्रेटर नोएडा: पान मसाला गोदाम में चोरी के आरोप में एक गिरफ्तार

By

Published : May 12, 2021, 12:33 PM IST

ग्रेटर नोएडा के जेवर थाना क्षेत्र का है, जहां एक गुटखा गोदाम में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को दयानपुर रोड के पास से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी के पास चोरी का माल भी बरामद किया गया है.

theft incident in pan masala godown  theft incidents in greater noida  crime incidents in greater noida  ग्रेटर नोएडा में आपराधिक घटनाएं  ग्रेटर नोएडा में चोरी की घटनाएं  ग्रेटर नोएडा के गुटखा गोदाम में चोरी
पान मसाला गोदाम में चोरी

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा :कोरोना महामारी के चलते प्रशासन की तरफ से लॉकडाउन लगाया गया है, जिसमें जरूरी सेवाओं के अलावा सभी दुकानें बंद हैं. वहीं पान मसाला से लेकर धूम्रपान की सामग्री की बिक्री पर पूरी तरह से रोक है. इसी बीच इन सामानों की कालाबाजारी भी जोरों पर है.

पान मसाला गोदाम में चोरी

ताजा मामला ग्रेटर नोएडा के जेवर थाना क्षेत्र का है जहां एक गुटखा गोदाम में घुसकर चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी को दयानपुर रोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी के पास चोरी का माल भी बरामद किया गया है.

ये भी पढ़ें :दिल्ली: 18 फीसदी से नीचे आई संक्रमण दर, मौत का कुल आंकड़ा 20 हजार के पार

भारी मात्रा में चोरी का गुटखा बरामद

पुलिस ने आरोपी की पहचान आस मौहम्मद के रूप में की जिसके पास 1 बोरा गुटखा बरामद किया गया है. इस संबंध में जेवर थाना के प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि 24 अप्रैल को सन्दीप कुमार जैन नामक शख्स के गोदाम से गुटखा चोरी होने के मामले में मुकदमा दर्ज करवाया गया था.

ये भी पढ़ें :कैंसर से है पीड़ित, फिर भी दे रही मुफ्त सेवा! मिलिए दिल्ली की पहली महिला एंबुलेंस ड्राइवर से

फिलहाल पुलिस आरोपी के आपराधिक इतिहास की जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details