दिल्ली

delhi

Noida: दो 'मुन्ना भाइयों' को पुलिस ने किया गिरफ्तार

By

Published : Jun 5, 2021, 10:10 PM IST

नोएडा (noida) के सेक्टर-58 थाना (Sector 58 Police Station) पुलिस द्वारा लाखों रुपये की ठगी (cheating) करने वाले गैंग के दो आरोपियों को गिरफ्तार (accused arrested) किया गया है. ये गैंग प्रतियोगी परीक्षा में आवेदकों के स्थान पर दूसरे लोगों को बैठाकर लाखों रुपये लेते थे.

दो मुन्ना भाइयों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
दो मुन्ना भाइयों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

नई दिल्ली/नोएडाः थाना सेक्टर-58 (Sector 58 Police Station) पुलिस द्वारा लाखों रुपये की ठगी करने वाले गैंग के दो आरोपियों को गिरफ्तार (accused arrested) किया गया है. ये गैंग प्रतियोगी परीक्षा में आवेदकों के स्थान पर दूसरे लोगों को बैठाकर लाखों रुपये लेते थे. इनकी पहचान फरीदाबाद के वल्लभगढ़ निवासी अंकित और अनखीर निवासी शौर्य शर्मा के रूप में हुई है. दोनों को सेक्टर-62 स्थित एक्सपो सेंटर के पास से गिरफ्तार किया गया.

दो 'मुन्ना भाइयों' को पुलिस ने किया गिरफ्तार

अंकित ने बताया कि उनके गैंग का लीडर दिनेश प्रजापति है, जो पहले जेल जा चुका है. दिनेश प्रजापति उससे परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र व अन्य दस्तावेजो/फर्जी दस्तावेजों के प्रिंट बनवाता था. शौर्य शर्मा ने बताया कोई व्यक्ति, जो नौकरी के लिये तैयारी कर रहा होता था, मैं उसे दिनेश प्रजापति से मिलवा देता था. दिनेश प्रजापति, उस व्यक्ति के स्थान पर खुद का शख्स बैठाकर परीक्षा में पास करवा देता था.


ये भी पढ़ें-प्रदर्शन करने निकले किसानों को नोएडा पुलिस ने किया नजरबंद

नोएडा के एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह (Additional DCP Ranvijay Singh) ने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपी 2020 से वांछित चल रहे थे. इनकी गैंग का मास्टरमाइंड पहले ही गिरफ्तार कर, जेल भेजा जा चुका है. इन लोगों द्वारा अब तक कितनी परीक्षाओं में धांधली की, इसकी जानकारी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details