दिल्ली

delhi

NCR का कुख्यात लुटेरा पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार, गैंगस्टर एक्ट सहित दर्जनों मामले हैं दर्ज

By

Published : Sep 14, 2021, 8:39 PM IST

नोएडा पुलिस ने लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले एक शातिर बदमाश को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है. इसके ऊपर गैंगस्टर एक्ट सहित दर्जनों मामले दर्ज हैं. पुलिस ने इसके पास से तमंचा, कारतूस, लूट के मोबाइल, मोटरसाइकिल सहित अन्य सामान बरामद किया है.

robber arrested after police encounter
लुटेरा पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार

नई दिल्ली/नोएडा:नोएडा-एनसीआर क्षेत्र में लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले एक शातिर बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है. आरोपी अकेले ही लूट की वारदात को अंजाम देता था और इस दौरान विरोध करने पर ईंट या पत्थरों से वार करता था. इससे काम नहीं बनता, तो असलहे का भी प्रयोग करता था. पुलिस ने आरोपी के पास से तमंचा, कारतूस, लूट के मोबाइल, मोटरसाइकिल सहित अन्य सामान बरामद किया है. पकड़ा गया बदमाश दर्जनों बार लूट की वारदात में जेल जा चुका है.

नोएडा के एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया सेक्टर-58 थाना क्षेत्र में लगातार बढ़ रही स्नेचिंग की घटना को देखते हुए पुलिस जगह-जगह चेकिंग अभियान चला रही है. सुबह भी एक स्नैचिंग की घटना हुई थी, जिसके बाद पुलिस सेक्टर-62 में चेकिंग कर रही थी. इस दौरान पुलिस को एक बाइक तेज रफ्तार में आती दिखी. पुलिस ने जब रोकने की कोशिश की, तो बदमाश पुलिस पर फायरिंग कर, भागने लगा. इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर जवाबी फायरिंग की.

NCR का कुख्यात लुटेरा पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार,

लड़के से लड़की बने ट्रांसजेंडर की हत्या, फरीदाबाद में मिला शव


मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली लगी, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. बदमाश की पहचान दिल्ली के मयूर विहार निवासी ऋषभ के रूप में हुई है, जो कि शातिर किस्म का स्नैचर है, जिसके ऊपर गैंगस्टर एक्ट सहित दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं. डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि मंगलवार सुबह बदमाश ने स्नैचिंग की घटना को अंजाम दिया था. विरोध करने पर बदमाश ने पीड़ित के सीने में ईंट से हमला कर दिया था. फिलहाल घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया और आगे की कार्यवाही की जा रही है.

लुटेरे के पैर में लगी गोली

ABOUT THE AUTHOR

...view details