दिल्ली

delhi

ओयो होटल में पकड़े गए प्रेमी युगल से पुलिसकर्मियों ने किया ये सलूक

By

Published : Sep 18, 2021, 9:03 PM IST

Updated : Oct 17, 2021, 6:43 PM IST

गौतमबुद्धनगर की परी चौक पुलिसकर्मियों ने ऐसी हरकत की है. जिससे पुलिस की छवि को काफी धक्का लगा है. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस के आला अधिकारियों ने तीनों पुलिसकर्मियों निलंबित करते हुये विभागीय जांच के आदेश दिए हैं.

noida-pari-chowki-took-policeman-take-bribe-from-lover-couple-caught-in-oyo
ओयो में पकड़े गये प्रेमी युगल से पुलिसकर्मियों ने किया ये सलूक

नई दिल्ली/नोएडा:गौतमबुद्ध नगर कमिश्नरी के आला अधिकारी विभाग की छवि सुधारने के तमाम दावे करते हैं लेकिन कमिश्नरी में कुछ पुलिसकर्मी ऐसे भी हैं, जो पुलिस की छवि में धब्बा लगाने का काम करते हैं. ऐसा ही मामला परी चौक पुलिस चौकी पर देखने को मिला. जहां तीन पुलिसकर्मी ओयो होटल में पकड़े गए प्रेमी युगल से रिश्वत लेते नजर आये. जब उनकी इस हरकत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो आला अधिकारियों ने तीनों पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए विभागीय जांच बैठाई है.

लव मैरिज के बाद पता चला कि शादीशुदा है पत्नी, पति ने उठा लिया ऐसा कदम...

पुलिस आयुक्त के निर्देश पर पुलिस उपायुक्त ने कार्रवाई करते हुये चौकी परी चौक पर तैनात हेड कांस्टेबल राजेंद्र सिंह, कांस्टेबल सचिन बालियान व कांस्टेबल अंकित कुमार को एसीपी-1 ग्रेटर नोएडा द्वारा की गई जांच के आधार पर तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है. इसके साथ ही विभागीय कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं.

ओयो में पकड़े गये प्रेमी युगल से पुलिसकर्मियों ने किया ये सलूक

जांच में चौकी प्रभारी परी चौक की कोई संलिप्ता नहीं पाई गई है. पुलिस विभाग के आला अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

Last Updated :Oct 17, 2021, 6:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details