दिल्ली

delhi

नोएडा: पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश को लगी गोली, दूसरा गिरफ्तार

By

Published : Dec 13, 2020, 5:37 PM IST

Updated : Dec 16, 2020, 7:10 PM IST

नोएडा के थाना सेक्टर-20 में जांच अभियान के दौरान पुलिस को दो युवक संदिग्ध दिखे. जिन्हें पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो दोनों पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने लगे. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए सेक्टर-14 स्थित नाले के पास एक बदमाश को घेराबंदी कर पकड़ लिया, जबकि दूसरे बदमाश के पैर में गोली लगी है.

NOIDA:   One criminal shot in police encounter, another arrested
नोएडा में बदमाश को घेराबंदी कर पकड़ा

नई दिल्ली/नोएडा: राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा के थाना सेक्टर-20 में जांच अभियान के दौरान पुलिस को दो युवक संदिग्ध दिखे. जिन्हें पुलिस ने रुकने का इशारा किया तो दोनों पुलिस पर फायरिंग करते हुए भागने लगे. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए सेक्टर-14 स्थित नाले के पास एक बदमाश को घेराबंदी कर पकड़ लिया जबकि दूसरे बदमाश के पैर में गोली लगी है. घायल बदमाश को पुलिस उपचार के लिए अस्पताल ले गई और पूछताछ करने पर उसने थानाक्षेत्र में लूट और चोरी की वारदात करना स्वीकार किया है.

नोएडा में बदमाश को घेराबंदी कर पकड़ा

यह भी पढ़ें:-डिटेन की गईं AAP नेता आतिशी, कहा: निगम नेताओं को बचा रहे एलजी-गृह मंत्री


सेक्टर-20 नोएडा क्षेत्र अन्तर्गत शहबाज निवासी सेक्टर 8 ने कंट्रोल रूम को बाइक सवार लड़कों द्वारा उसका मोबाइल फोन सेक्टर 6 चौकी के पास से छीनकर गोल चक्कर की तरफ भागने की सूचना दी थी. सूचना पर पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया. थाना क्षेत्र के सेक्टर-14 के नजदीक नाले के किनारे पुलिस मुठभेड़ में एक बदमाश रोहित उर्फ भुरी को गिरफ्तार किया. इसके कब्जे से एक तमंचा, एक खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस और चोरी की बाइक बरामद कर केस दर्ज किया गया. अन्य भागे हुए अपराधी को कांबिंग के दौरान पुलिस अभिरक्षा में लिया गया. इसके कब्जे से घटना में लूटा हुआ फोन और एक तमंचा मय कारतूस बरामद किया है. घायल बदमाश को इलाज के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया है.

घायल बदमाश पहले भी जेल जा चुका

पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ के संबंध में एडिशनल डीसीपी कानून व्यवस्था आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि पुलिस की गोली से घायल बदमाश पूर्व में भी थाना सेक्टर 20 से जेल जा चुका है. इसके पास से सेक्टर- 6 के पास मोबाइल लूट की वारदात की गई थी. जिसमें इसके पास से मोबाइल बरामद हुआ है. वहीं चोरी की बाइक भी बरामद हुई है. इस पर पूर्व में 7 मुकदमे दर्ज हैं. जिसमें कुछ मामले दिल्ली से संबंधित हैं. इसके अन्य आपराधिक इतिहास के बारे में और जानकारी की जा रही है.

Last Updated :Dec 16, 2020, 7:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details