दिल्ली

delhi

SP-RLD प्रत्याशी के प्रचार में उड़ी गाइडलाइन की धज्जियां, वीडियो वायरल

By

Published : Jan 30, 2022, 4:30 PM IST

Updated : Jan 30, 2022, 7:46 PM IST

जेवर सीट से गठबंधन प्रत्याशी अवतार सिंह भड़ाना लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. जब से उन्होंने नामांकन किया और उसके बाद चुनाव न लड़ने की बात कही. वहीं अब वो प्रचार के दौरान भीड़ को लेकर डोर टू डोर जनसंपर्क कर रहे हैं. उनके जनसंपर्क का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

SP-RLD प्रत्याशी
SP-RLD प्रत्याशी

नई दिल्ली/नोएडा :ग्रेटर नोएडा के जेवर क्षेत्र में आरएलडी और समाजवादी पार्टी के गठबंधन के प्रत्याशी द्वारा डोर टू डो जनसंपर्क किया जा रहा था, जहां चुनाव आयोग के प्रोटोकाल को ताक पर रखकर बिना किसी गाइडलाइन को मानते हुए सैकड़ों की संख्या में लोग प्रत्याशी के साथ प्रचार करने में लगे हुए थे. वहीं प्रचार के दौरान पैसे का भी प्रदर्शन देखने को मिला, जब प्रत्याशी एक घर में पहुंचे तो वहां छत के ऊपर से नोट बरसाए जा रहे थे.

जेवर सीट से गठबंधन प्रत्याशी अवतार सिंह भड़ाना लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. जब से उन्होंने नामांकन किया और उसके बाद चुनाव न लड़ने की बात कही. वहीं अब वो प्रचार के दौरान भीड़ को लेकर डोर टू डोर जनसंपर्क कर रहे हैं. उनके जनसंपर्क का यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है.

अवतार सिंह भड़ाना के प्रचार में उड़ी गाइडलाइन की धज्जियां

ये भी पढ़ें-यू-टर्न पर अवतार सिंह भड़ाना ने दी सफाई, कही ये बात

इस जनसंपर्क अभियान में रुपयों का भी खूब प्रदर्शन किया गया. प्रत्याशी के ऊपर पैसों की बारिश की गई, जिसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. फिलहाल इस मामले में प्रशासन की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.


कोविड 19 महामारी के इस दौर में विधानसभा 2022 का दौर चल रहा है. इसमें चुनाव आयोग द्वारा तमाम गाइडलाइन महामारी को लेकर जारी किए गए हैं. हालांकि ज्यादातर प्रत्याशी और उनके समर्थक गाइडलाइन को ताक पर रखकर आचार संहिता की धज्जियां उड़ाते हुए चुनाव प्रचार करने में लगे हुए हैं. ऐसा ही कुछ अवतार सिंह भडाना के भी डोर टू डोर प्रचार के दौरान देखने को मिला जिसका वीडियो वायरल चल रहा है.

Last Updated : Jan 30, 2022, 7:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details