दिल्ली

delhi

ग्रेनो: रिटायर्ड कर्नल के ऊपर तानी पिस्टल, स्कार्पिओं लूटकर भागे बदमाश

By

Published : Jan 28, 2020, 4:37 PM IST

रिटायर्ड कर्नल अतुल सिंह अपनी बेटी के साथ अपनी सोसाइटी में वापस आ रहे थे. तभी पी 3 गोलचक्कर के पास दो कार सवार बदमाशों ने रिटायर्ड कर्नल से रास्ता पूछने के बहाने आए. फिर बदमाशों ने पिस्टल की नोक पर उनकी कार लूट ली और फरार हो गए.

Goons looted a car from retired Colonel Atul Pratap Singh in Greater Noida
ग्रेटर नोएडा रिटायर्ड कर्नल अतुल सिंह कार लूट

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा:राजधानी दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा में बदमाशों के हौसले कितने बुलंद हैं, इसका अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि बदमाशों ने रिटायर्ड कर्नल से पिस्टल के बल पर कार लूट ली और फरार हो गए.

रिटायर्ड कर्नल की कनपटी पर पिस्तौल लगाकर कार लूट ली

पिस्तौल की नोक पर रि. कर्नल को लूटा
मामला बीटा 2 थाना क्षेत्र के रिटायर्ड कर्नल अपनी बेटी के साथ अपने घर AWHO सोसाइटी वापस आ रहे थे. तभी पी 3 गोलचक्कर के पास दो कार सवार बदमाशों ने रिटायर्ड कर्नल से रास्ता पूछने के बहाने आए. फिर बदमाशों ने पिस्टल की नोक पर उनकी कार लूट ली और फरार हो गए.

फिलहाल पुलिस अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है. वहीं रिटायर्ड कर्नल का कहना है कि उसमें आर्मी के स्टीकर लगे हुए है और गाड़ी को हर उस जगह एंट्री मिल जाएगी जहां वीआईपी एरिया है. बदमाश कहीं किसी बड़ी घटना को अंजाम न दे दें.

'जल्द ही सलाखों के पीछे होंगे बदमाश'
लूट के मामले में पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. कई सीसीटीवी फुटेज मिले हैं. जिनके आधार पर वो जल्द ही बदमाशों को पकड़ लेंगे. जिले की सभी महत्वपूर्ण जगहों पर चेकिंग अभियान सघन रूप से चलाया गया है. जल्दी ही बदमाश सलाखों के पीछे होंगे.

'बदमाश बड़ी घटना को अंजाम न दे दें'
रिटायर्ड कर्नल ने कहा कि उनकी पिछली 5 पीढ़ियां आर्मी में रहते हुए देश की सेवा कर रही हैं. मैं खुद एक युद्ध में घायल होने के चलते अपने शरीर से असहाय हो गया हूं. जिसके चलते आर्मी से 2018 में रिटायर्डमेंट ले लिया.

वहीं उन्होंने आगे कहा कि उन्हें सबसे बड़ा डर इस बात का है कि उनकी गाड़ी पर आर्मी के स्टीकर लगे हुए हैं. गाड़ी को हर उस जगह एंट्री मिल जाएगी जहां वीआईपी एरिया है. कहीं बदमाश किसी बड़ी घटना को अंजाम न दे दें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details