दिल्ली

delhi

दुबई ड्राई फ्रूट्स के नाम पर धोखाधड़ी, 25000 का इनामी गिरफ्तार

By

Published : Feb 28, 2021, 8:54 AM IST

दुबई ड्राई फ्रूट्स के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले नेशनल गैंग के मास्टरमाइंड को थाना सेक्टर 58 की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी के ऊपर 25,000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था.

Fraud in the name of Dubai Dry Fruits accused arrested in noida
दुबई ड्राई फ्रूट्स के नाम पर धोखाधड़ी, 25000 का इनामी गिरफ्तार

नई दिल्ली/नोएडा: थाना सेक्टर 58 पुलिस द्वारा दुबई ड्राई फ्रूट्स के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले नेशनल गैंग के मास्टरमाइंड का करीबी साथी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी के ऊपर 25,000 रूपये का इनाम घोषित किया गया था. आरोपी की पहचान सत्तन यादव के रूप में की गई है.

इनामी बदमाश गिरफ्तार

ये भी पढ़ें:-ह्यूमन एक्टिविस्ट को मारने की सुपारी लेने वाले आरोपी गिरफ्तार, पाकिस्तानी पिस्टल बरामद

दुबई ड्राई फ्रूट्स के नाम पर धोखाधड़ी

24 दिसंबर 20 को रोहित मोहन द्वारा थाना सेक्टर 58 में दी गई सूचना पर पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था. जिसमें मोहित गोयल, ओमप्रकाश जांगिड़, सुमिता नेगी, अमरजीत को गिरफ्तार कर पूर्व में जेल भेजा जा चुका है.

अभियुक्त सत्तन यादव कंपनी के मास्टरमांइड सुमित यादव का दाहिना हाथ है. मामले की पूछताछ में सत्तन यादव ने कबूल किया है कि वह ड्राइवर के रूप में सुमित यादव की गाड़ी चलाता था. वह साल 2020 से सुमित यादव के साथ है और कंपनी में इसका प्रमुख कार्य सुमित यादव व अन्य प्रमुख लोगों को कंपनी में लेकर आना और व्यापारियों, कर्मचारियों को डराना धमकाना था, जो कम्पनी के खिलाफ जाते थे.

कंपनी के कैशियर को सुमित यादव के बताये अनुसार बैंको व अलग-अलग जगहो पर पहुंचाना था. कम्पनी व्यापारियों के साथ व्यापार के नाम पर धोखाधड़ी करती थी एवं फर्जी कागजातों पर कंपनी बनाई जाती थी. इसलिए सत्तन यादव ड्राइवर व बाऊंसर के तौर पर कम्पनी में नियुक्त किए गए थे. कम्पनी सत्तन यादव को वेतन के अतिरिक्त पैसा देती थी ताकि सत्तन यादव लालच वश कम्पनी में काम करता रहे. जिसकी अब जाकर पुलिस ने गिरफ्तारी की है, इसके ऊपर 25,000 का इनाम भी घोषित था.

ये भी पढ़ें:-दिल्ली: बिना 2D बारकोड के बेची शराब तो खैर नहीं, जारी हुआ चेतावनी आदेश

एडिशनल डीसीपी नोएडा का क्या है कहना

एडिशनल डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि पकड़ा गया आरोपी कंपनी में ड्राइवर के पद पर काम करता था और मालिक के विश्वास पात्रों में से एक था. मामले में अन्य लोगों की गिरफ्तारी पूर्व में हो चुकी है, जबकि यह काफी समय से फरार था और इसके ऊपर इनाम भी घोषित किया गया था. जो अब जाकर पुलिस के हाथ आया है और इसकी गिरफ्तारी की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details