दिल्ली

delhi

नोएडा में दौड़ेगी देश की पहली पॉड टैक्सी, जानिए क्या रहेगा रूट...

By

Published : Jul 14, 2021, 11:35 AM IST

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा एयरपोर्ट से देश की पहली पॉड टैक्सी 14 किलोमीटर का फासला तय कर फिल्म सिटी तक चलेगी. इसे लेकर इंडियन पोर्ट रेल एंड रोपवे कारपोरेशन लिमिटेड ने DPR भी तैयार कर लिया है.

Country first pod taxi will operate in Noida
नोएडा में दौड़ेगी देश की पहली पॉड टैक्सी

नई दिल्ली: देश में अपनी तरह की पहली और अनोखी पॉड टैक्सी दौड़ने जा रही है. यह पॉड टैक्सी ग्रेटर नोएडा के एयरपोर्ट से 14 किलोमीटर का फासला तय कर फिल्म सिटी तक चलेगी. इसके लिए इंडियन पोर्ट रेल एंड रोपवे कारपोरेशन लिमिटेड ने DPR भी तैयार कर लिया है, जिसे यमुना अथॉरिटी में पेश किया जाएगा. ग्रेटर नोएडा के यमुना एक्सप्रेस वे प्राधिकरण के सीईओ डॉ. अरुणवीर सिंह का कहना है कि डीपीआर को यमुना प्राधिकरण के सामने रखा जाएगा, वहां से मंजूरी मिलने के बाद सरकार को भेजा जाएगा, जिसके बाद काम को आगे बढ़ाएंगे.

अरुणवीर सिंह ने बताया कि भारत सरकार की संस्था इंडियन पोर्ट रेल एंड रोपवे कारपोरेशन लिमिटेड ने फाइनल डीपीआर दिया है, उसके तहत इस को विकसित करने के लिए पीपीपी मॉडल पर तीन सुझाव दिए गए हैं. इन सुझावों पर बोर्ड की बैठक में चर्चा होने के बाद प्रदेश सरकार को मंजूरी के लिए भेजा जाएगा. इसके बाद उत्तर प्रदेश सरकार से जैसे ही मंजूरी मिलेगी. वैसे ही ग्लोबल टेंडर के जरिए इस योजना को विकसित करने का काम कंपनी का चयन करके किया जाएगा.

एडा में दौड़ेगी देश की पहली पॉड टैक्सी

गौरतलब है कि पॉड टैक्सी की डीपीआर बनाने के लिए इंडियन पोर्ट रेल एंड रोपवे कारपोरेशन लिमिटेड कंपनी का चयन किया गया है. डीपीआर में पॉड टैक्सी की उपयोगिता बढ़ाने के लिए इसके ट्रैक को यमुना एक्सप्रेस वे प्राधिकरण के सेक्टर 21,28,29, 32 और 33 में भी ले जाने का सुझाव दिया गया है. साथ ही इसका हर सेक्टर में रुकना भी निर्धारित किया गया है, जिससे एयरपोर्ट से आने वाले लोग किसी भी सेक्टर पर अपने हिसाब से उतर सकते हैं और चढ़ सकते हैं.

इस पॉड टैक्सी की शुरुआत को पब्लिक ट्रांसपोर्ट को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया जा रहा है. बता दें कि यमुना प्राधिकरण ने जेवर एयरपोर्ट और फिल्म सिटी के बीच पर्सनल रैपिड ट्रांजिट चलाने की योजना बनाई गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details