दिल्ली

delhi

नोएडा के इन 6 सेंटर्स पर होगा कोरोना टीकाकरण, 600 फ्रंट लाइन वॉरियर्स को लगेगा टीका

By

Published : Jan 16, 2021, 10:07 AM IST

नोएडा के छह सेंटर पर कोरोना का टीकाकरण किया जाएगा. पहले फेज में 600 फ्रंट लाइन वॉरियर्स को टीका लगाया जाएगा. जिले में वैक्सीन की पहली खेप में 28,840 डोज पहुंची है.

Corona vaccination at six centers in Noida
नोएडा के छह सेंटर पर कोरोना का टीकाकरण

नई दिल्ली/नोएडा: देश के सबसे बड़े टीकाकरण की तैयारी कर ली गई है. गौतमबुद्ध नगर जिले में 6 सेंटर चिन्हित किए गए हैं. जहां पर कोरोना टीकाकरण के कार्यक्रम आयोजन किया जाएगा. प्रत्येक सेंटर पर 100 फ्रंट लाइन कोरोना वॉरियर्स का कोरोना टीकाकरण होगा. 28,840 डोज की पहली खेप नोएडा पहुंच चुकी है. जिले में तकरीबन 24 हजार स्वास्थ्यकर्मी हैं. प्रधानमंत्री के उद्घाटन के बाद टीकाकरण की शुरुआत होगी.

नोएडा के छह सेंटर पर कोरोना का टीकाकरण
'6 सेंटर में होगा टीकाकरण'1. सेक्टर 30 चाइल्ड PGI2. ग्रेटर नोएडा GIMS3. नोएडा कैलाश हॉस्पिटल4. शारदा हॉस्पिटल5. बिसरख चिकित्सालय6. भंगेल चिकित्सालय

ये भी पढ़ें-कोहरे का कहर: दिल्ली आने वाली 2 दर्जन गाड़ियां प्रभावित, यहां जानें स्थिति



'इमरजेंसी स्थिति से निपटने की तैयारी'
चाइल्ड पीजीआई के एमएस एस आकाश राज ने जानकारी देते हुए बताया कि तैयारी पूरी कर ली गई है. एंट्री के दौरान फ्रंटलाइन कोरोना वॉरियर्स की स्क्रीनिंग की जाएगी. उसके बाद आईडी प्रूफ से स्वास्थ्यकर्मी का काउंटर पर मिलान किया जाएगा. डिटेल मैच होने के बाद स्वास्थ्यकर्मी को टीकाकरण के लिए भेजा जाएगा। कोरोना टीकाकरण के लिए 6 कमरे बनाए गए हैं. मेडिकल स्टाफ तैनात कर दिया गया है. वहीं इमरजेंसी की स्थिति में 15 इमरजेंसी बेड की भी सुविधा की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details