दिल्ली

delhi

नोएडा में 24 घंटे में आए 1873 कोरोना के मामले, संक्रमण दर 27 फीसदी से ज्यादा

By

Published : Jan 15, 2022, 9:44 PM IST

दिल्ली-एनसीआर में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. बीते 24 घंटे में कोरोना के 1873 नए मरीज मिले हैं. इससे जिले में सक्रिय मरीजों की तादाद बढ़कर 12526 हो गई है. जांच के सापेक्ष संक्रमण दर 27 प्रतिशत से अधिक है.

corona-patient-died-in-noida-after-three-months-due-to-corona-epidemic
corona-patient-died-in-noida-after-three-months-due-to-corona-epidemic

नई दिल्ली/नोएडा : दिल्ली-एनसीआर में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. शनिवार को कोरोना महामारी से तीन महीने बाद नोएडा में एक कोरोना मरीज की मौत हो गई. इससे पहले 13 अक्टूबर को एक कोरोना मरीज की मौत हुई थी. बीते 24 घंटे में कोरोना के 1873 नए मरीज मिले हैं. इससे जिले में सक्रिय मरीजों की तादाद बढ़कर 12526 हो गई है.

अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की तादाद भी तेजी से बढ़ रही है. इससे लोगों को इलाज मिलने में मुश्किलें आने लगी हैं. अब तक कुल 18 लाख 29 हजार 064 लोगों की जांच की गई है. शनिवार को 1730 आरटी-पीसीआर व 143 एंटीजन जांच में संक्रमित मिले हैं. जांच के सापेक्ष संक्रमण दर 27 प्रतिशत से अधिक है.

नोएडा में 24 घंटे में आए 1873 कोरोना के मामले, संक्रमण दर 27 फीसदी से ज्यादा

नोएडा में 78397 लोग अब तक हो चुके हैं संक्रमित

जिला सर्विलांस अधिकारी सुनील दोहरे ने बताया कि इस साल पहली बार कोरोना वायरस से 60 वर्षीय बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत हो गई. बुजुर्ग का इलाज बिसरख स्थित यथार्थ कोविड अस्पताल में चल रहा था. बुजुर्ग को पहले से टीबी, अस्थमा और सांस संबंधी बीमारी थी. बुजुर्ग ने कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगवाई थी. बीते 24 घंटे में कोरोना के 1873 नए मामले सामने आए हैं. जिससे अब कुल संक्रमितों की तादाद बढ़कर 78,397 हो गई है. इनमें 12,526 सक्रिय मरीज शामिल हैं. जिले में अब तक 1051 मरीज कोरोना से स्वस्थ हुए हैं. इसके साथ ही अब तक स्वस्थ हुए लोगों की तादाद 65,393 हो गई है.

नोएडा में 24 घंटे में आए 1873 कोरोना के मामले, संक्रमण दर 27 फीसदी से ज्यादा

इसे भी पढ़ें :यूपी के अस्पताल में मौत का मॉकड्रिल, 22 कोविड मरीजों की मौत!
नोएडा के सेक्टर-39 में कोविड अस्पताल के क्रिटिकल केयर यूनिट की हेड डॉ. तृतीया सक्सेना ने बताया कि अस्पताल में 31 मरीज भर्ती हैं. पांच मरीज आइसीयू में हैं, जबकि एक मरीज को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है. एक मरीज को स्वस्थ होने पर डिस्चार्ज भी किया है. फिलहाल अस्पताल में भर्ती मरीजों में किसी की भी हालत गंभीर नहीं है. सक्रिय मरीजों में 11,842 संक्रमित होम आइसोलेशन में हैं. 100 संक्रमितों का इलाज नोएडा कोविड अस्पताल व जिले के अन्य निजी अस्पतालों में चल रहा है. अबतक 469 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details