दिल्ली

delhi

सोहना: पटौदी में शादीशुदा प्रेमिका की हत्या के बाद युवक ने की आत्महत्या

By

Published : Jul 13, 2020, 4:17 AM IST

सोहना के पटौदी थाना क्षेत्र में एक पूर्व प्रेमी ने नवविवाहिता की गोली मारकर हत्या करने के बाद खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की तहकीकात शुरू कर दी है.

youth commits suicide after killing married girlfriend in pataudi
पटौदी में शादीशुदा प्रेमिका की हत्या के बाद युवक ने की आत्महत्या

नई दिल्ली/गुरुग्राम:पटौदी थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. जिसमें एक युवक ने पहले शादीशुदा युवती की गोली मारकर हत्या कर दी. फिर खुद को भी गोली मारकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर लिया.

रविवार की सुबह पुलिस कंट्रोल रूम में सूचना मिली की एक खाली पड़े प्लॉट में गोलियां चलने की आवाज आई है. उसमें एक युवक और एक युवती मृत अवस्था में पड़े हैं. सूचना पाते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं पुलिस की सूचना पर क्राइम ब्रांच की टीम भी मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई है. प्रथम दृष्टया यह मामला प्रेम प्रसंग का नजर आ रहा है.

युवक ने की आत्महत्या

फिलहाल पुलिस प्रत्येक पहलुओं पर गौर कर रही है. फिंगर प्रिंट इकठ्ठा किया जा रहा है. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि इन दोनों के अलावा वहां कोई और तो मौजूद नहीं था.

बता दें कि ये मामला नानुकला गांव का है, जहां पूर्व प्रेमी ने शादी शुदा प्रेमिका की गोली मारकर हत्या की और बाद में खुदकुशी कर ली. बताया जा रहा है कि 29 जून को युवती की शादी किसी और युवक से हुई थी. इस शादी से आरोपी नाराज चल रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details