दिल्ली

delhi

बल्लभगढ़ में मॉडल बस टर्मिनल विकसित करने के लिए मिली स्वीकृति

By

Published : Feb 11, 2021, 11:56 PM IST

बल्लभगढ़ में सभी सुविधाओं से लैस मॉडल बस टर्मिनल विकसित किया जाएगा. परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने गुरुवार को अधिकारियों के साथ एक बैठक के दौरान इसकी सैद्धान्तिक स्वीकृति दे दी है.

transport-minister-moolchand-hold-meeting-with-officials-in-chandigarh
बल्लभगढ़ में मॉडल बस टर्मिनल विकसित करने के लिए मिली स्वीकृति

नई दिल्ली/चंडीगढ़:हरियाणा के बल्लभगढ़ में सभी सुविधाओं से लैस मॉडल बस टर्मिनल विकसित करने का रास्ता साफ हो गया है. लगभग 21 एकड़ भूमि पर बनने वाले इस बस टर्मिनल में रिटेल, कमर्शियल और हॉस्पिटेलिटी जैसी तमाम सुविधाएं होंगी. बस टर्मिनल का निर्माण हरियाणा पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन द्वारा किया जाएगा और यह लगभग 2 साल में बनकर तैयार हो जाएगा.

परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने गुरुवार को विभाग तथा कॉर्पोरेशन के अधिकारियों के साथ एक बैठक के दौरान इसकी सैद्धान्तिक स्वीकृति दे दी है. पुलिस हाउसिंग कॉर्पोरेशन द्वारा शीघ्र ही इसकी विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार की जाएगी.

बस टर्मिनल में मिलेगी हर सुविधा

मूलचंद शर्मा ने कहा कि शहर की प्राइम लोकेशन पर बनने वाले इस बस टर्मिनल में केवल बसों का ही ठहराव नहीं होगा बल्कि यह विभाग के लिए आय का भी एक महत्वपूर्ण जरिया बनेगा. उन्होंने कहा कि इसमें एक शानदार मॉल भी बनाया जाएगा जहां आमजन की जरूरतों के हिसाब से सुविधाएं मुहैया करवाई जाएंगी. यहां बेंकेट हॉल, फूड कोर्ट और कपड़ों के शोरूम भी होंगे. साथ ही, कमर्शियल उद्देश्यों तथा बसों के लिए अलग-अलग रास्तों का प्रावधान होगा.

रोडवेज के बेड़े में 800 बसें की जाएंगी शामिल

परिवहन मंत्री ने कहा कि जल्द ही विभाग के बेड़े में 800 बसें शामिल की जाएंगी. इनमें से 400 बसें मार्च तक आ जाएंगी जबकि बाकी 400 बसें भी जल्द ही खरीद ली जाएंगी. साथ ही, उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कुंभ मेले के लिए भी पूरी तैयारी रखी जाए ताकि श्रद्धालुओं की जरूरत के हिसाब से बसों का प्रबंध किया जा सके.

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बस टर्मिनल बनाते समय इस बात का खास ख्याल रखा जाए कि ये जीटी रोड से ऊंचाई पर हो और पानी की निकासी की उचित व्यवस्था की जाए. साथ ही, यहां पार्किंग का भी समुचित प्रबंध किया जाए ताकि आने वाले समय में वाहनों की पार्किंग में किसी तरह की दिक्कत न आए. उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बस टर्मिनल के लिए चिन्हित की गई भूमि जल्द से जल्द निशानदेही करवाकर चारदिवारी का निर्माण करवाया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details