दिल्ली

delhi

नूंह: तेज हवाओं के साथ हुई बारिश, तापमान में भारी गिरावट

By

Published : Apr 26, 2020, 8:58 PM IST

तेज ठंडी हवाओं से रोजेदारों को रोजा पूरा करने में बड़ी आसानी हुई. कई घंटे भूखे-प्यासे रहने वाले रोजेदारों को मौसम खुशगवार होने की वजह से प्यास कतई भी नहीं लगी.

heavy rainfall in nuh district of haryana
तेज हवाओं के साथ हुई बारिश

नई दिल्ली/नूंह:रमजान के पवित्र महीने में जो रोजेदार भीषण गर्मी की वजह से रोजा रखने में उसे थोड़ा हिचकिचाह रहे थे. उनको रविवार को कुदरत ने इलाके में बरसात कर राहत देने का काम किया है. बरसात के बाद तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है.

अधिकतर जिलों में हुई बरसात

तेज ठंडी हवाओं से रोजेदारों को रोजा पूरा करने में बड़ी आसानी हुई. कई घंटे भूखे-प्यासे रहने वाले रोजेदारों को मौसम खुशगवार होने की वजह से प्यास कतई भी नहीं लगी. इस बरसात से आने वाले दो-चार दिन और तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है, क्योंकि हरियाणा के अधिकतर जिलों में ये बरसात हुई है.

रोजेदारों के लिए जहां ये बरसात से राहतभरी खबर है, वहीं अनाज मंडी में अपने गेहूं बेचने के लिए ले जाने वाले किसानों के लिए ये बरसात किसी आफत से कम नहीं है. उनका पीला सोना अनाज मंडी में बिकने से पहले ही भीग गया.

इसके अलावा, अगर बात आढ़तियों द्वारा खरीदी गई फसल की करें तो बोरियों में भरी हुई फसल अनाज मंडी में भीग गई. कुल मिलाकर ये बारिश रोजेदारों के लिए अच्छी तो किसानों के लिए बुरी साबित हो रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details