दिल्ली

delhi

नूंह: पुन्हाना स्वास्थ्य विभाग की गाड़ी पलटी, बाल-बाल बचा चालक

By

Published : Mar 26, 2020, 11:22 PM IST

पुन्हाना में दोपहर करीब 12.30 बजे स्वास्थ्य विभाग की एक गाड़ी दुर्घटना का शिकार हो गई. वहीं दुर्घटना में गाड़ी चालक को मामूली चोटें आई हैं.

health department car accident in punhana nuh
स्वास्थ्य विभाग की गाड़ी पलटी

नई दिल्ली/नूंह: पुन्हाना शहर में दोपहर करीब 12.30 बजे स्वास्थ्य विभाग पुन्हाना की एक गाड़ी ड्राइवर की लापरवाही की वजह से पलट गई. गाड़ी में चालक के अलावा और कोई नहीं था. वरना किसी की जान भी जा सकती थी. घटना में चालक को मामूली चोटें आई हैं. वहीं गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है.

स्वास्थ्य विभाग की गाड़ी पलटी

तकरीबन 12.30 बजे एसएमओ पुन्हाना की गाड़ी का चालक बड़कली चौक की तरफ से पुन्हाना सीएसी की तरफ तेज रफ्तार से जा रहा था. उसी दौरान लकड़ी मंडी पुन्हाना के पास उसने नियंत्रण खो दिया और डिवाइडर को पार करते हुए गाड़ी सड़क के दूसरी ओर जा गिरी. जिसके बाद आसपास के घरों और दुकानों में मौजूद लोग दौड़ पड़े और चालक को गाड़ी से बाहर निकाल दिया. चालक का नाम साद बताया जा रहा है. वहीं दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई.

चालक की लापरवाही

चालक की लापरवाही के चलते एक बड़ा हादसा होते होते बच गया. गनीमत रही कि सड़क सुनसान थी वरना भीड़भाड़ वाले इस शहर में कई लोग इस हादसे के शिकार हो सकते थे. वहीं दुर्घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग की गाड़ी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details