दिल्ली

delhi

गुरुग्राम: ऑर्गेनिक खेती के प्रति बढ़ा लोगों का क्रेज, उगा रहे मनपसंद सब्जियां

By

Published : Jan 28, 2020, 1:41 PM IST

प्रदेश भर में जहां ऑर्गेनिक खेती के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है, तो दूसरी तरफ से गुरुग्राम में ऑर्गेनिक खेती के प्रति लोगों का क्रेज इतना ज्यादा बढ़ रहा है कि एक ग्रुप बनाकर लोग सब्जियों की खेती कर अपने खाने के लिए सब्जियां उगा रहे हैं

Organic farming
ऑर्गेनिक खेती

नई दिल्ली/गुरुग्राम: गैरतपुर बास गांव की पहाड़ियों की वादियों में इन दिनों ऑर्गेनिक खेती करने का क्रेज लोगों में देखा जा रहा है. गुरुग्राम में जहां गगनचुंबी इमारतों के बीच विकास की एक नई राह बनी है. उसी बीच खाद्य पदार्थों में लोग साफ-सुथरा और ऑर्गेनिक खाना चाहते हैं.

ऑर्गेनिक खेती

गुरूग्राम में एक ग्रुप ने ये पहल शुरू की है. जिसमें 500 गज के खेत बनाए गए हैं. इनमें मौसमी सब्जियां और फल की खेती की जा रही है. गुरुग्राम में बड़ी-बड़ी कंपनियों के डायरेक्टर और उच्च पद पर कार्यरत लोग इन दिनों में यहां खेती कर रहे हैं.

लोग उगा रहे मनपसंद सब्जियां

इस फार्मिंग को लेकर रिटायर्ड आर्मी के अधिकारी, डॉक्टर के साथ-साथ दूसरे कॉर्पोरेट में काम करने वाले लोग शामिल हैं. यही नहीं इस ग्रुप के द्वारा गुरुग्राम की गैरतपुर बास गांव में छोटे-छोटे खेत बनाए गए हैं. वहीं लोग खेती करते हैं. यही नहीं अपनी मनपसंद की सब्जियां उगा कर खुश हैं.

इस ग्रुप के सदस्यों का कहना है कि बाहर की जो सब्जियां और फल खा रहे हैं. उन पर विश्वास नहीं होता है कि वो शुद्ध है या नहीं. इसलिए अपनी ऑर्गेनिक सब्जियों की खेती कर रहे हैं. जिससे हेल्थ पूरी तरह से ठीक रहेगी. लोगों का कहना है कि पूरा दिन जो नौकरी और दूसरे काम में समय निकल जाता है. उस बीच हम अपने सेहत के बारे में नहीं सोच पाते हैं. इसलिए खाना अच्छा और शुद्ध रहे, इसलिए ऑर्गेनिक फार्मिंग खुद ही कर रहे हैं.

Intro:प्रदेश भर में जहां ऑर्गेनिक खेती के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है.... तो दूसरी तरफ से गुरुग्राम में ऑर्गेनिक खेती के प्रति लोगों का क्रेज इतना ज्यादा बढ़ रहा है कि एक ग्रुप बनाकर लोग सब्जियों की खेती करके अपनी सब्जियां उगा रहे हैं


Body:गुरुग्राम के गैरतपुर बास गांव की पहाड़ियों की वादियों में इन दिनों ऑर्गेनिक खेती करने का क्रेज लोगों में देखा जा सकता है..... गुरुग्राम में जहां गगनचुंबी इमारतों के बीच विकास की एक नई राह बनी है..... उसी बीच खाद्य पदार्थों में लोग साफ-सुथरा और ऑर्गेनिक खाना चाहते हैं..... इसी कड़ी में गुरूग्राम में एक ग्रुप ने यह पहल शुरू की है..... जिसमें 500 गज के खेत बनाए गए हैं.....जिसमें मौसमी सब्जियां और फल की खेती की जा रही है..... गुरुग्राम में बड़ी-बड़ी कंपनियों के डायरेक्टर और उच्च पद पर कार्यरत लोग इन दिनों में इस क्रेज में शामिल हैं....जो ऑर्गेनिक खेती करने में लगे हुए हैं....

बाइट= हर्षिता, फार्मिंग सदस्य
बाइट=भावेश कुमार, फार्मिंग सदस्य


Conclusion:इस फार्मिंग को लेकर रिटायर्ड आर्मी के अधिकारी, डॉक्टर के साथ-साथ दूसरे कॉर्पोरेट में काम करने वाले लोग शामिल हैं.... यही नहीं इस ग्रुप के द्वारा गुरुग्राम की गैरतपुर बास गांव में छोटे-छोटे खेत बनाए गए हैं....वहीं यह लोग खेती करते हैं.....यही नहीं अपनी मनपसंद की सब्जियां उगा कर खुश हैं....वही इस ग्रुप के सदस्यों का कहना है कि बाहर की जो सब्जियां और फल खा रहे हैं....उन पर विश्वास नहीं होता है....कि वह शुद्ध है या नहीं.... इसलिए अपनी ऑर्गेनिक सब्जियों की खेती कर रहे है..... जिससे हेल्थ पूरी तरह से ठीक रहेगी.....क्योंकि पूरा दिन जो नौकरी और दूसरे काम में समय निकल जाता है.... उस बीच हम अपने सेहत के बारे में नहीं सोच पाते हैं.... इसलिए खाना अच्छा रहे....शुद्ध रहे इसलिए ऑर्गेनिक फार्मिंग खुद ही कर रहे हैं....

ABOUT THE AUTHOR

...view details