दिल्ली

delhi

पिछड़ों के उत्थान के लिए काम करेगा यदुकुल पुनर्जागरण मिशन: शिवपाल यादव

By

Published : Sep 24, 2022, 8:46 PM IST

प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के प्रमुख शिवपाल यादव ने शनिवार को कहा कि यदुकुल पुनर्जागरण मिशन (Yadukul Punarjagaran Mission), पिछड़ों के उत्थान के लिए काम करेगा.

शिवपाल यादव
शिवपाल यादव

नई दिल्ली: प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष शिवपाल यादव ने कहा कि यदुकुल पुनर्जागरण मिशन (Yadukul Punarjagaran Mission) के तहत समाज के पिछड़े लोगों को आगे बढ़ाकर उनके उत्थान के लिए काम किया जाएगा. वे शनिवार को गाजियाबाद में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान उनके साथ पूर्व सांसद और राष्ट्रीय परिवर्तन दल के डीपी यादव भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें : सपा के तलाक को राजभर ने किया कबूल, शिवपाल बोले, सदैव स्वतंत्र था

शिवपाल यादव ने जातीय जनगणना कराना, अहीर रेजिमेंट बनाना, युवाओं को सरकारी नौकरी दिलवाना और फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य पर सरकारी कानून बनवाने आदि को मिशन का उद्देश्य बताया. उन्होंने कहा कि सिर्फ यूपी ही नहीं, बल्कि देश के सभी राज्यों में यदुकुल पुनर्जागरण मिशन से लोगों को जोड़ा जाएगा. रविवार को संभल के कैलादेवी मैदान में एक पुनर्जागरण रैली का आयोजन किया जा रहा है.

सपा में नहीं मिल रहा सम्मान

प्रसपा प्रमुख का कहना है कि समाजवादी पार्टी में सम्मान नहीं मिल रहा है. हमारी पार्टी का संगठन काफी मजबूत है और निरंतर प्रदेश में आगे बढ़ रही है. कहा कि 2024 का लोकसभा चुनाव प्रगतिशील समाजवादी पार्टी अपने दम पर लड़ेगी.

शिवपाल यादव ने कहा कि सरकार की पोल खोलना विपक्ष की जिम्मेदारी है. जनता से जुड़े मुद्दे उठाना विपक्ष का काम है. उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले सभी पार्टियों ने सस्ती बिजली देने की बात कही थी. वहीं कुछ पार्टियों ने मुफ्त बिजली देने की भी घोषणा की थी. आज उत्तर प्रदेश में बिजली के नाम पर जनता को लूटा जा रहा है. जब उनसे सवाल किया गया कि क्या आने वाले नगर निगम चुनावों में प्रसपा चुनाव में उतरेगी तो उनका कहना था कि पार्टी मजबूती के साथ आने वाले नगर निगम चुनाव लड़ेगी और जीत दर्ज करेगी.


यदुकुल पुनर्जागरण मिशन के अध्यक्ष डीपी यादव ने कहा कि यदुकुल की परिभाषा बहुत बड़ी है. समाज में अन्याय के खिलाफ हमने आवाज उठाई है. इस मिशन को पूरे देश में फैलाया जाएगा. युवाओं और छात्रों को इस संगठन के साथ जोड़ा जाएगा. जहां भी बुराई होगी वहां अपनी आवाज उठाएंगे.

एक सितंबर 2022 को हुई थी यदुकुल पुनर्जागरण मिशन की शुरुआत

बता दें, प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) मुख्यालय पर एक सितंबर 2022 को यदुकुल पुनर्जागरण मिशन की शुरुआत हुई थी. शिवपाल यादव मिशन में संरक्षक की भूमिका में है, जबकि डीपी यादव इसके अध्यक्ष हैं. विश्वात्मा भरत गांधी मिशन के संयोजक हैं. शिवपाल यादव द्वारा शुरू किए गए यदुकुल पुनर्जागरण मिशन को 2024 लोकसभा चुनाव के मद्देनजर यादव समाज को लुभाने के लिए की गई एक पहल के तौर पर देखा जा रहा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details