दिल्ली

delhi

Video Viral: मुट्ठी भर लाेग युवक काे पीट रहे, झुंड में तमाशबीन बने थे लाेग

By

Published : Nov 27, 2021, 10:52 PM IST

गाजियाबाद में इन दिनाें एक वीडियाे वायरल (viral video ) हाे रहा है. वीडियो में करीब 10-12 लड़के ( dabang beaten young man) एक युवक की पिटाई कर रहे हैं. आसपास लोग भी खड़े हैं, लेकिन कोई बचाने सामने नहीं आया. ETV bharat वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

वीडियाे वायरल
वीडियाे वायरल

नई दिल्ली/गाजियाबादःगाजियाबाद के विजय नगर में एक युवक काे पीटा गया. इसका वीडियो वायरल (video viral in ghaziabad) हाे रहा है. युवक पर जमकर थप्पड़ बरसाए जा रहे हैं. जमीन पर लिटा कर लात-घूसों की बारिश कर दी जाती है. युवक को क्यों पीटा जा रहा है, उसकी वजह पूरी तरह साफ नहीं है. बताया जा रहा है कि पहले से दोनों पक्षों का आपस में कोई विवाद था. युवक की उस समय पिटाई की गई जब वह स्कूटी रिपेयर कराने के लिए ऑटो मोबाइल शॉप पर पहुंचा था.


पीड़ित युवक का नाम दीपक कुमार बताया जा रहा है. उसकी स्कूटी और मोबाइल भी आरोपियों ने तोड़ दी. वीडियो में यह भी दिखाई दे रहा है कि हंगामा काफी देर तक चलता रहा. इस दाैरान आसपास लोग भी मौजूद रहे. वाहन चालक भी मौके पर आकर रुक रहे हैं, लेकिन युवक को बचाने की जहमत किसी ने नहीं उठाई. वीडियाे वायरल (viral video) हाेने के बाद पुलिस मामले में सात लाेगाें के खिलाफ एफआईआर दर्ज ( FIR in viral video case) कर ली है. अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

वीडियाे में देखें कैसे लाेग तमाशा देख रहे हैं.

इसे भी पढ़ेंःगाजियाबाद में फिर दिखाई दिया तेंदुआ, CCTV में कैद हुई तस्वीरें

ABOUT THE AUTHOR

...view details