दिल्ली

delhi

गाजियाबाद: केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने परिवार समेत लगवाई कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज

By

Published : Jun 18, 2021, 4:21 PM IST

गाजियाबाद के सांसद और केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राज्य मंत्री वीके सिंह (Union Minister of State for Road and Transport VK Singh) आज परिवार समेत संजय नगर के सरकारी अस्पताल पहुंचे. वीके सिंह और उनके परिवार के बाकी सदस्यों ने यहां वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाई.

केंद्रीय मंत्री वीके सिंह
केंद्रीय मंत्री वीके सिंह

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के सांसद और केंद्रीय सड़क एवं परिवहन राज्य मंत्री वीके सिंह (Union Minister of State for Road and Transport VK Singh) आज परिवार समेत संजय नगर के सरकारी अस्पताल पहुंचे. वीके सिंह और उनके परिवार के बाकी सदस्यों ने यहां वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाई. उनका कहना है कि सरकारी अस्पतालों में सबसे ज्यादा सुविधाजनक तरीके से वैक्सीन लगाई जा रही है. इसलिए उनके परिवार ने सरकारी अस्पताल को ही वैक्सीनेशन के लिए चुना. उन्होंने कहा कि तीसरी लहर की संभावना के चलते पहले से ही ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों की व्यवस्थाओं को काफी मजबूत कर दिया गया है.




दो गज की दूरी और मास्क के साथ वैक्सीन भी जरूरी
केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने कहा कि वैक्सीन लगवाना जरूरी है. सरकारी अस्पताल में आने का मकसद यही था कि वह लोगों को बता सकें कि सरकारी अस्पताल कितने अच्छे तरीके से वैक्सीनेशन का कार्य आगे बढ़ा रहे हैं. सरकारी अस्पतालों का योगदान काफी सराहनीय है. उन्होंने कहा कि देश में ज्यादा से ज्यादा लोग वैक्सीनेशन करवा रहे हैं. जिससे लगातार हम कोरोना को मात देने की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं.

केंद्रीय मंत्री ने परिवार समेत लगवाई वैक्सीन


ये भी पढ़ें-गाजियाबाद पुलिस ने Twitter इंडिया के MD को भेजा नोटिस, एक हफ्ते के अंदर देना होगा जवाब




केंद्रीय मंत्री वीके सिंह के साथ उनकी पत्नी, बेटी, नाती-नातिन मौजूद रहे. पूरी फैमिली ने वैक्सीन का डोज लगवाया. इसके बाद वीके सिंह ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से तीसरी लहर को लेकर हुई तैयारियों के संबंध में भी समीक्षा की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details