दिल्ली

delhi

गाजियाबाद: बैंक मैनेजरों को ठगी करने वाली गैंग का खुलासा, कई चेक बुक और एटीएम कार्ड बरामद

By

Published : May 24, 2021, 2:32 AM IST

Updated : Jun 17, 2021, 3:28 PM IST

गाजियाबाद: बैंक मैनेजरों को ठगी करने वाली गैंग का खुलासा
गाजियाबाद: बैंक मैनेजरों को ठगी करने वाली गैंग का खुलासा ()

गाजियाबाद में कवि नगर पुलिस ने बैंक से फ्रॉड करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनकी पहचान अरुण और तरुण के रूप में हुई है. पुलिस के मुताबिक इन दोनों आरोपियों ने इंटरनेट से डाटा एकत्रित करके फर्जी आईडी पर मोबाइल सिम कार्ड खरीदें और फिर कुछ फर्जी दस्तावेज इस्तेमाल करके बैंक खाते खोल लिए.

नई दिल्ली/गाजियाबाद: राजधानी से सटे हुए गाजियाबाद में कवि नगर पुलिस ने बैंक से फ्रॉड करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इनकी पहचान अरुण और तरुण के रूप में हुई है. पुलिस के मुताबिक इन दोनों आरोपियों ने इंटरनेट से डाटा एकत्रित करके फर्जी आईडी पर मोबाइल सिम कार्ड खरीदें और फिर कुछ फर्जी दस्तावेज इस्तेमाल करके बैंक खाते खोल लिए.

फर्जी मैनेजिंग डायरेक्टर बनकर ठगी

इन आरोपियों ने बड़ी कंपनी के एमडी के नाम से मिलती-जुलती ईमेल आईडी तैयार की. उस ईमेल आईडी से ये बैंक मैनेजर को मेल भेज कर उनसे फर्जी बैंक खातों में रुपए ट्रांसफर करवा लिया करते थे. एक बैंक मैनेजर की शिकायत पर इन्हें गिरफ्तार किया गया है. इनके पास से दो मोबाइल फोन, 9 चेक बुक और 8 एटीएम कार्ड बरामद किए गए हैं. पुलिस पता लगाने में जुटी है कि अब तक इन्होंने कितने बैंक के मैनेजरों को चूना लगाया है.

गाजियाबाद: बैंक मैनेजरों को ठगी करने वाली गैंग का खुलासा

ये भी पढ़ें-गाजियाबादः यशोदा अस्पताल के बाहर से बाइक चोरी करके ले गया चोर


इमरजेंसी बताकर करते थे ठगी
बताया जा रहा है कि जब यह नामी कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर की फर्जी ईमेल आईडी से बैंक मैनेजर को मेल किया करते थे तो तुरंत बैंक में फोन करते थे. इसके बाद खुद को कंपनी का कर्मचारी बताते थे और कहते थे कि एमडी साहब को इमरजेंसी है. इसलिए बैंक मैनेजर साहब मेल पर गौर करते हुए जल्द से जल्द उसमें लिखे खातों में कंपनी के बैंक अकाउंट से रकम ट्रांसफर करवा दें.

जाहिर है इस फर्जीवाड़े में बैंक मैनेजर की थोड़ी सी चूक से कंपनी के अकाउंट में से मोटी रकम गायब हो सकती थी, लेकिन अंत में जिम्मेदारी बैंक मैनेजर की ही बनती है.

Last Updated :Jun 17, 2021, 3:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details