दिल्ली

delhi

गाजियाबाद: CAA के समर्थन में तिरंगा यात्रा, ट्रैफिक नियम का हुआ उल्लंघन

By

Published : Jan 12, 2020, 3:09 PM IST

Updated : Jan 12, 2020, 3:27 PM IST

नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में गाजियाबाद में तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी. जिसमें शामिल होने के लिए सैकड़ों बाइक सवार लोग पहुंचे. हालांकि इस तिरंगा यात्रा में ट्रैफिक नियम का उल्लंघन भी देखने को मिला.

'Tiranga yatra' in support of CAA
तिरंगा यात्रा

नई दिल्ली/गाजियाबाद: नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में जहां देश के अलग-अलग हिस्सों में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं तो वहीं गाजियाबाद में इसके समर्थन में तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी. बाइक सवार सैकड़ों बीजेपी कार्यकर्ताओं ने इस तिरंगा यात्रा में ट्रैफिक नियम का उल्लंघन किया.

तिरंगा यात्रा


रामलीला मैदान से शुरू होगी यात्रा
बता दें कि ये तिरंगा यात्रा गाजियाबाद के कविनगर स्थित रामलीला मैदान से शुरू होगी. जो शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में जाएगी. इस तिरंगा यात्रा में सैकड़ों बीजेपी कार्यकर्ता शामिल होंगे. हालांकि यात्रा में शामिल होने जा रहे लोगों की वजह से लोगों को जाम का भी सामना करना पड़ा.


ट्रैफिक नियम का उल्लंघन
हालांकि इस तिरंगा यात्रा में शामिल होने जा रहे लोगों ने ट्रैफिक नियम का खुलेआम उल्लंघन किया. बाइक सवार किसी भी व्यक्ति ने हेलमेट नहीं लगाया था. इसके अलावा शहर की सड़कों पर बेततरीब तरीके से गाड़ियां चलने के कारण लोगों को ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ा .

Intro:रविवार को ग़ाज़ियाबाद में नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया है. तिरंगा यात्रा कविनगर स्थित रामलीला मैदान से शुरू होकर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में जाएगी. जिसको लेकर रामलीला मैदान में भाजपा कार्यकर्ता एकत्रित होना शुरू हो गए हैं.
Body:ग़ाज़ियाबाद के साहिबाबाद में मोहननगर रोड पर तिरंगा यात्रा में पहुचने के लिए सड़कों पर डीजे के साथ मोटरसाइकिलों पर निकले हज़ारो लोग. मोटरसाइकिल पर सवार लोगों ने नही लगा रखे हैं हेल्मेट.

Conclusion:सभी कार्यकर्ता हर्षोल्लास एवं जोश के साथ नारेबाजी कर सड़कों पर हुड़दंग मचाते हुए बाइकों पर सवार होकर निकल रहे हैं. सड़कों पर कार्यकर्ताओं के अव्यवस्थित ढंग से निकलने के कारण लोगों को काफी परेशानी का भी सामना करना पड़ रहा है यहां तक कि सड़कों पर जाम की स्थिति पैदा हो गई है.

Last Updated : Jan 12, 2020, 3:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details