दिल्ली

delhi

मुरादनगर में खुले नाले में गिरने से छह साल के बच्चे की मौत

By

Published : Nov 28, 2021, 3:57 PM IST

Updated : Nov 28, 2021, 4:39 PM IST

गाजियाबाद (Ghaziabad) के मुरादनगर (Muradnagar) की प्रीत विहार कॉलोनी (Preet Vihar Colony) में एक बच्चा खेलते समय खुले नाले में गिर गया. उसे आनन-फानन में निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसकी मौत हो गई.

नाले में गिरने से छह साल के बच्चे की मौत
नाले में गिरने से छह साल के बच्चे की मौत

नई दिल्ली/गाजियाबाद : मुरादनगर (Muradnagar) कस्बे की प्रीत विहार कॉलोनी (Preet Vihar Colony) में खेलते समय छह साल का मासूम नाले में गिर गया. जिसको काफी तलाश करने के बाद नाले से बाहर निकाला गया और आनन-फानन में उसे निजी अस्पताल में लेकर गए, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया.

मुरादनगर कस्बे की प्रीत विहार कॉलोनी (Preet Vihar Colony) वार्ड नंबर 1 की बस्ती में खुले नाले में करीब एक छह साल का बच्चा खेलते समय गिर गया. जिसकी सूचना साथ खेल रहे बच्चों ने आसपास के लोगों को दी. आनन-फानन में बच्चे की तलाश की गई. ऐसे में गंदगी से अटे पड़े नालों में से बच्चे को काफी देर में ढूंढ कर बाहर निकाला गया. जिसको लेकर स्थानीय निवासी अस्पताल पहुंचे, वहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया.

नाले में गिरने से छह साल के बच्चे की मौत

प्रीत विहार में रहने वाले मोहम्मद नईम मजदूरी करते हैं और उनके इकलौता बेटा अरहम था, जिसकी मौत हो गई है. स्थानीय निवासियों ने बताया कि मुरादनगर की आदर्श विहार, प्रीत विहार कॉलोनी के बीचो-बीच काफी लंबे समय से नाले खुले हुए हैं. जिसकी वजह से आए दिन हादसे होते रहते हैं. कभी इसमें रेहड़ी वाले गिरते हैं तो कभी बच्चे गिरते रहते हैं. ऐसा ही एक हादसा रविवार को हुआ है स्थानीय लोग मुरादनगर नगर पालिका परिषद (Muradnagar Nagar Palika) से गुहार लगाते हैं कि नालों को कवर किया जाए.

ये भी पढ़ें-Video Viral: मुट्ठी भर लाेग युवक काे पीट रहे, झुंड में तमाशबीन बने थे लाेग



इस हादसे को लेकर मौके पर मौजूद स्थानीय निवासियों में रोष पनप रहा है. स्थानीय निवासी महिला का कहना है कि काफी बार मुरादनगर नगर पालिका परिषद (Muradnagar Nagar Palika) से शिकायत करने के बावजूद नालों को कवर नहीं किया जाता है. खुले नाले में बाइक, साइकिल और आने जाने वाले राहगीर गिरते रहते हैं. स्थानीय निवासियों का कहना है कि इस समस्या की उन्होने काफी बार नगरपालिका के चेयरमैन और स्थानीय सभासद से शिकायत की है. लेकिन उनकी सुनवाई नहीं होती है. ऐसे में वह आगामी चुनावों में ऐसे नेताओं का बहिष्कार करेंगे.

Last Updated : Nov 28, 2021, 4:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details