दिल्ली

delhi

गाजियाबाद: सरकारी अस्पताल में नहीं है एंटी-रेबीज इंजेक्शन, मरीज हो रहे परेशान

By

Published : Feb 3, 2020, 12:55 PM IST

दिल्ली के जीटीबी अस्पताल और गाजियाबाद के सरकारी जिला अस्पताल में एंटी रेबीज इंजेक्शन खत्म हो चुके हैं. गाजियाबाद जिला अस्पताल के सीएमएस का कहना है रोजाना करीब 300 मरीज इन दोनों सरकारी अस्पतालों के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन उन्हें वैक्सीन नहीं मिल पा रही है.

Anti-rabies injections shortage
एंटी-रेबीज इंजेक्शन ना होने से परेशान मरीज

नई दिल्ली/गाजियाबाद: अगर आप पूर्वी दिल्ली या गाजियाबाद में रहते हैं, तो कुत्तों से सावधान रहिएगा. क्योंकि अगर आप को कुत्ते ने काट लिया, तो एंटी रेबीज वैक्सीन का इंजेक्शन आपको सरकारी अस्पताल में नहीं लग पाएगा. दिल्ली के जीटीबी अस्पताल और गाजियाबाद के सरकारी जिला अस्पताल में एंटी रेबीज इंजेक्शन खत्म हो चुके हैं.

एंटी-रेबीज इंजेक्शन ना मिलने से मरीज हो रहे परेशान

रोजाना आ रहे 300 मरीज
गाजियाबाद जिला अस्पताल के सीएमएस का कहना है कि रोजाना करीब 300 मरीज इन दोनों सरकारी अस्पतालों के चक्कर काट रहे हैं. लेकिन उन्हें वैक्सीन नहीं मिल पा रही है. उनका कहना है कि सरकार को डिमांड भेजी हुई है. लेकिन वैक्सीन अभी तक उपलब्ध नहीं हो पाई है. दिल्ली के जीटीबी अस्पताल से भी मरीज गाजियाबाद आ रहे हैं. और वापस लौट रहे हैं.

प्रक्रिया में लगते हैं इंजेक्शन
कुत्ता काटने के बाद एंटी रेबीज वैक्सीन का इंजेक्शन कई बार लगता है. कई मरीज ऐसे हैं जिनको एक बार इंजेक्शन लग चुका है, तो दूसरी बार लगवाने आ रहे हैं और वापस लौटना पड़ रहा है. कुछ मरीज ऐसे हैं. जिनको कुत्ते ने काट लिया है और उन्हें इंजेक्शन नहीं लग पा रहा है. प्राइवेट अस्पताल में इंजेक्शन लगवाने के लिए उनके पास रुपये नहीं है.

दिल्ली और गाजियाबाद के बीच फंसे लोग
सरकारी जिला अस्पताल के सीएमएस रविंद्र सिंह की मानें तो दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में भी इंजेक्शन खत्म है. ऐसे में पूर्वी दिल्ली और गाजियाबाद के सरकारी अस्पताल के बीच लोग चक्कर काट रहे हैं और परेशान हो रहे हैं.

Intro:गाजियाबाद। अगर आप पूर्वी दिल्ली या गाजियाबाद में रहते हैं, तो कुत्तों से सावधान रहिएगा। क्योंकि अगर आप को कुत्ते ने काट लिया, तो एंटी रेबीज वैक्सीन का इंजेक्शन आपको सरकारी अस्पताल में नहीं लग पाएगा। दिल्ली के जीटीबी अस्पताल और गाजियाबाद के सरकारी जिला अस्पताल में एंटी रेबीज इंजेक्शन खत्म हो चुके हैं।

Body:रोजाना आ रहे 300 मरीज


गाजियाबाद जिला अस्पताल के सीएमएस का कहना है रोजाना करीब 300 मरीज इन दोनों सरकारी अस्पतालों के चक्कर काट रहे हैं। लेकिन उन्हें वैक्सीन नहीं मिल पा रही है। उनका कहना है कि सरकार को डिमांड भेजी हुई है। लेकिन वैक्सीन अभी तक उपलब्ध नहीं हो पाई है। दिल्ली के जीटीबी अस्पताल से भी मरीज गाजियाबाद आ रहे हैं। और वापस लौट रहे हैं।



प्रक्रिया में लगते हैं इंजेक्शन

कुत्ता काटने के बाद एंटी रेबीज वैक्सीन का इंजेक्शन प्रक्रिया में कई बार लगता है कई मरीज ऐसे हैं जिनको एक बार इंजेक्शन लग चुका है तो दूसरी बार लगवाने आ रहे हैं और वापस लौटना पड़ रहा है कुछ मरीज ऐसे हैं जिनको कुत्ते ने काट लिया है और उन्हें इंजेक्शन नहीं लग पा रहा है प्राइवेट अस्पताल में इंजेक्शन लगवाने के लिए उनके पास रुपए नहीं है


Conclusion:दिल्ली और गाजियाबाद के बीच फंसे लोग

सरकारी जिला अस्पताल के सीएमएस रविंद्र सिंह की मानें तो दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में भी इंजेक्शन खत्म है। ऐसे में पूर्वी दिल्ली और गाजियाबाद के सरकारी अस्पताल के बीच लोग चक्कर काट रहे हैं। और परेशान हो रहे हैं।


बाइट रविंद्र सिंह सीएमएस सरकारी जिला अस्पताल गाजियाबाद

बाइट परेशान मरीज

ABOUT THE AUTHOR

...view details