दिल्ली

delhi

राकेश टिकैत का मुरादनगर में जोरदार स्वागत, आंबेडकर को दी श्रद्धांजलि

By

Published : Dec 15, 2021, 10:07 PM IST

किसान आंदोलन के दौरान गाजीपुर बॉर्डर (farmers on ghazipur border) चर्चाओं में बना रहा. आज गाजीपुर बॉर्डर से किसानों का आखिरी जत्था गांवों के लिए रवाना हो गया है. किसान नेता राकेश टिकैत (farmer leader rakesh tikait) भी अपने गांव सिसौली जा रहे हैं. इसी क्रम में राकेश टिकैत का मुरादनगर में भारतीय किसान यूनियन के नेताओं सहित रालोद और सपा नेताओं ने स्वागत किया है.

Rakesh Tikait
मुरादनगर में राकेश टिकैत

नई दिल्ली : गाजीपुर बॉर्डर (ghazipur border) से फतेह मार्च लेकर अपने घर सिसौली जा रहे किसान नेता राकेश टिकैत (farmer leader rakesh tikait) का मुरादनगर में भारतीय किसान यूनियन के नेताओं सहित रालोद और सपा नेताओं ने स्वागत किया है. इसके साथ ही राकेश टिकैत ने बाबा भीमराव आंबेडकर की मूर्ति पर अपने गले में पहना पटका पहना कर श्रद्धांजलि दी है.

किसान आंदोलन अब पूरी तरह से समाप्त हो चुका है. किसान नेता राकेश टिकैत फतेह मार्च लेकर गाजीपुर बॉर्डर (farmers on ghazipur border) से गांव लिए रवाना हो गए हैं. गाजीपुर बॉर्डर से लेकर मुजफ्फरनगर के सिसौली तक किसान नेता राकेश टिकैत का किसान नेताओं ने विभिन्न जगह स्वागत कार्यक्रम रखा है. इसी कड़ी में जब किसान नेता राकेश टिकैत मुरादनगर पहुंचे तो उनका भारतीय किसान यूनियन के नेताओं, रालोद नेता और समाजवादी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने फूल बरसा कर स्वागत किया. साथ ही मुरादनगर बस स्टैंड निकट के स्वागत स्थल के पास स्थित भीमराव अंबेडकर पार्क में पहुंचकर राकेश टिकैत ने अंबेडकर की प्रतिमा को नमन किया.

मुरादनगर में राकेश टिकैत का स्वागत
गाजियाबाद के वार्ड नंबर-सात से रालोद के जिला पंचायत सदस्य अमित त्यागी सरना का कहना है कि लगभग 385 दिन से किसानों का जो आंदोलन दिल्ली के चारों तरफ चल रहा था वह आंदोलन अभी समाप्त नहीं हुआ है. वह महज स्थगित हुआ है. किसान अपने घर भी बैठकर आंदोलन जारी रखेगा. क्योंकि सरकार ने किसानों की मांगों को सिर्फ पूरा करने का आश्वासन दिया है. कहना है कि उन्होंने स्वागत स्थल संविधान निर्माता बाबा भीमराव आंबेडकर के पार्क के निकट रखा है. ऐसे में किसान नेता राकेश टिकैत ने बाबा भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण करने के साथ ही संविधान बचाने का संकल्प लिया है.


ये भी पढ़ें :13 महीने बाद घर जाएंगे फिर भी 13 घंटे ही घर पर रुकेंगे राकेश टिकैत

गाजियाबाद के वार्ड नंबर छह से सपा जिला पंचायत सदस्य विकास यादव का कहना है कि एक साल से अधिक समय से किसान अपने हक को लेकर जो लड़ाई लड़े थे इसमें उनकी जीत हुई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जो काले कानून बनाए थे. उन्होंने उनको वापस लेने का काम किया है. इसके साथ ही गाजीपुर बॉर्डर से चलकर अपने घर जा रहे किसान नेता राकेश टिकैत का समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों ने स्वागत किया है और उनका धन्यवाद किया है कि उन्होंने किसानों की लड़ाई को मजबूती के साथ लड़ा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details