दिल्ली

delhi

EXCLUSIVE: पंचायत की इजाजत नहीं, तो गाड़ियों पर माइक बांधकर, जनता तक पहुंचाएंगे आवाजः टिकैत

By

Published : Apr 11, 2021, 4:42 AM IST

तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों ने केएमपी एक्सप्रेस-वे जाम कर रखा है. यह जाम शनिवार सुबह 8 से रविवार सुबह 8 बजे तक है. यहां पर बड़ी तादाद में किसान नेता रुके हुए हैं. इस दौरान किसान नेता राकेश टिकैत ने ईटीवी भारत से बातचीत की.

Farmer leader Rakesh Tikait
किसान नेता राकेश टिकैत

नई दिल्ली/गाजियाबाद: केंद्र सरकार पर दबाव बनाने के लिए संयुक्त किसान मोर्चा द्वारा लगातार विभिन्न कार्यक्रम किए जा रहे हैं. मोर्चा के आह्वान पर शनिवार सुबह 8 से रविवार सुबह 8 बजे तक कुंडली, मानेसर, पलवल एक्सप्रेस-वे को जाम करने का एलान किया गया था. इसके बाद से किसानों ने ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेस-वे जाम कर रखा है. इस दौरान किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि सरकार पंचायत अनुमति नहीं देगी, तो गाड़ियों पर माइक बांधकर जनता को समस्याओं से अवगत कराएंगे.

किसानों ने किया एक्सप्रेसवे जाम
जुटे हैं सभी किसान नेता
किसान नेताओं के मुताबिक, रविवार सुबह 8 बजे एक्सप्रेस-वे खोल दिया जाएगा. एक्सप्रेस-वे में किसानों ने रात गुजारने के लिए टेंट लगाया है. वहीं, कई किसान सड़क पर गद्दे बिछाकर सो गए हैं. हालांकि, मच्छरों से बचने के लिए मच्छरदानिया लगाई गई हैं. भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत, उत्तर प्रदेश अध्यक्ष राजवीर सिंह जादौन, युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव टिकैत, किसान नेता जगतार बाजवा आदि एक्सप्रेस-वे पर मौजूद हैं और सभी यहां पर रात गुजारेंगे.


ये भी पढ़ेंःगाजियाबादः जलती गाड़ी से कांस्टेबल अरुण ने जान पर खेलकर तीन लोगों बचाया



जारी रहेगा आंदोलन


ईटीवी भारत से बातचीत में किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा कि दिल्ली की सीमाओं पर किसानों का आंदोलन जारी रहेगा. देशभर में किसान महापंचायत भी होती रहेंगी. किसान कोरोना प्रोटोकोल का पालन करेंगे. सरकार अगर किसानों को पंचायत करने की अनुमति नहीं देगी, तो गाड़ियों पर माइक बांधेंगे और शहर-शहर घूमकर जनता को समस्या बताएंगे. पूरे देश में इसी तरह किसान, अपनी बात आम जनता तक पहुंचाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details