दिल्ली

delhi

2500 स्थानों पर बिजली विभाग की छापेमारी, 1000 से अधिक बिजली चोरी के मामले, 763 पर FIR

By

Published : May 11, 2022, 8:28 PM IST

raid on illegal consumption electrcity in ghazibad

जिला गाजियाबाद में अप्रैल-मई में भीषण गर्मी के कारण बिजली की खपत बहुत ज्यादा बढ़ जाती है. बिजली की बढ़ते हुए लोड को देखते हुए बिजली विभाग ने बिजली चोरों के खिलाफ अभियान चला रखा है, जिसके तहत जिले में विभाग तीन टीमें बनाकर छापेमारी कर रहा है.

नई दिल्ली/गाजियाबाद:अप्रैल-मई में भीषण गर्मी के कारण बिजली की खपत बहुत ज्यादा बढ़ जाती है, जिसके चलते लोड काफी बढ़ जाता है. लोड बढ़ने के कारण पावर कट लगते है, जिसकी वजह से आम जनता को पॉवर कट के चलते समस्या उठानी पड़ती है. बिजली की बढ़ते हुए लोड को देखते हुए बिजली विभाग ने बिजली चोरों के खिलाफ अभियान चला रखा है, जिसके तहत जिले में विभाग तीन टीमें बनाकर छापेमारी कर रहा है.

मुख्य इंजीनियर एसके पुरवार ने बताया कि तापमान में वृद्धि होने के चलते बिजली की डिमांड में इजाफा हुआ है. बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है. जिले में तीन टीमों द्वारा छापेमारी की जा रही है. एक अप्रैल से 9 मई तक विभाग द्वारा 2400 से अधिक स्थानों पर छापेमारी की गई है. इस अवधि के दौरान अब तक 1024 बिजली चोरी के मामले सामने आए हैं. अब तक 763 लोगों के खिलाफ बिजली चोरी करने और एफआईआर दर्ज बिजली चोरी के सबसे अधिक मामले लोनी में सामने आए हैं.

बिजली विभाग के मुताबिक अधिकतर लोग रात में बिजली चोरी करते हैं और सुबह होते ही जिन तारों से बिजली की चोरी कर रहे होते हैं. उनको हटा देते हैं, जिससे कि उनके द्वारा की जा रही चौड़ी बिजली विभाग ना पकड़ सके. ऐसे में अब बिजली विभाग द्वारा तड़के जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर छापेमारी की जा रही है साथी बिजली चोरी करने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही भी की जा रही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details