दिल्ली

delhi

गाजियाबाद जिला मुख्यालय परिसर में कूड़े के ढेर में मिली इस्तेमाल PPE किट

By

Published : Nov 25, 2020, 12:46 PM IST

कोविड-19 वैश्विक महामारी की रोकथाम को लेकर गाजियाबाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग तमाम दावे तो करता है, लेकिन जिला मुख्यालय परिसर में ही जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के दावे फेल होते नजर आते हैं.

ppe kit used in garbage dump at district Headquarters premises in ghaziabad
जिला मुख्यालय परिसर

नई दिल्ली/गाजियाबाद:राजधानी से सटेकोविड-19 वैश्विक महामारी की रोकथाम को लेकर गाजियाबाद जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग तमाम दावे तो करता है, लेकिन जिला मुख्यालय परिसर में ही जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के दावे फेल होते नजर आते हैं. स्वास्थ विभाग के अधिकारियों की एक बड़ी लापरवाही जिला मुख्यालय परिसर में देखने को मिली है.

कूड़े के ढेर में मिली इस्तेमाल PPE किट


सीएमओ ने जांच की बात कही थी

जिला मुख्यालय परिसर में इस्तेमाल किये हुए रैपिड एंटीजन टेस्ट, किट, पीपीई किट, ग्लब्स कूड़े के ढेर में पड़े दिखाई दिए है. ये कोई पहला मामला नहीं है. इससे पहले भी ऐसे कई मामले देखने को मिले हैं, जिसमें स्वास्थ विभाग की बड़े स्तर पर लापरवाही देखने को मिली है. जिले के मसूरी इलाके और जिला एमएमजी अस्पताल में इससे पहले खुले में पीपीई किट देखने को मिली थी, जिसके बाद सीएमओ ने जांच की बात कही थी.

कूड़े के ढेर में PPE किट
रैपिड एंटीजन टेस्ट किट का इस्तेमाल कोरोना कि जांच के लिए किया जाता है. आमतौर पर स्वास्थ्य विभाग इन टेस्ट किट का इस्तेमाल करता है. इनका निस्तारण बायो-मेडिकल वेस्ट की तरह किया जाता है. लेकिन गाजियाबाद के जिला मुख्यालय में खुले में रैपिड टेस्ट किट पड़ी मिली हैं. जबकि खुले में मिली इन किट का निस्तारण मेडिकल वेस्ट की तरह किया जाता है.

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details