दिल्ली

delhi

गाजियाबाद पुलिस का 'ऑपरेशन क्रैकडाउन' जारी, एनकाउंटर में धरा गया एक बदमाश

By

Published : Aug 16, 2019, 10:43 AM IST

गाजियाबाद में पुलिस की चैकिंग के दौरान 2 बदमाशों से मुठभेड़ का मामला सामने आया है. मुठभेड़ में एक बदमाश भागने में सफल रहा वहीं दूसरा बदमाश गोली लगने से घायल हो गया.

गाजियाबाद पुलिस का ऑपरेशन क्रैकडाउन जारी etv bharat

नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली से सटे गाजियाबाद के इंदिरापुरम में पुलिस की चैकिंग के दौरान बाइक सवार बदमाश से मुठभेड़ हो गई. पुलिस ने बदमाशों को रोकने का इशारा किया पर बदमाश फायरिंग करके भागने लगे.

एनकाउंटर में एक बदमाश घायल हो गया. पुलिस ने घायल बदमाश से लूटी गई बाइक, लूट के 2 मोबाईल और अवैध हथियार बरामद किए हैं.

गाजियाबाद पुलिस का ऑपरेशन क्रैकडाउन जारी


'रोकने के लिए इशारा किया था'
घटना की जानकारी देते हुए सीओ इंदिरापुरम अंशु जैन ने बताया कि पुलिस देर रात गश्त पर थी. इसी दौरान पुलिस ने कनावनी पुस्ता में बाइक पर सवार 2 संदिग्ध व्यक्तियों को रोकने का इशारा किया. इशारे के बावजूद बदमाशों ने बाइक नहीं रोकी उल्टा पुलिस पर फायरिंग करनी शुरु कर दी.
पुलिस की जवाबी फायरिंग के दौरान बदमाश शिवराज पुत्र हंसराज घायल हो गया. घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.


फरार बदमाश की तालाश जारी
सीओ इंदिरापुरम अंशु जैन ने बताया कि उक्त अभियुक्त का एक साथी मौके से भागने मे सफल रहा, जिसकी तलाश जारी है.

गिरफ्तार अभियुक्त थाना इंदिरापुरम में वांछित अपराधी है. गिरफ्तार अभियुक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त दिल्ली से लूटी गई एक बाइक, थाना इंदिरापुरम क्षेत्र से लूटे गये 2 मोबाइल और 1 तमंचा, 315 बोर का जिंदा कारतूस बरामद हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details