दिल्ली

delhi

गाजियाबाद: क्या ऐसे होगी लॉकडाउन में सुरक्षा...? खाकी वर्दीधारी का नशे में हाई वोल्टेज ड्रामा

By

Published : Apr 30, 2021, 10:42 PM IST

गाजियाबाद में एक खाकी वर्दीधारी व्यक्ति का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वो नशे में हाई वोल्टेज ड्रामा करते नजर आ रहा है.

गाजियाबाद में नशे में हाई वोल्टेज ड्रामा
गाजियाबाद में नशे में हाई वोल्टेज ड्रामा

नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद में एक खाकी वर्दीधारी व्यक्ति का वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें वो नशे में नजर आ रहा है. दिनदहाड़े ये कथित पुलिसकर्मी रोड पर लड़खड़ाता हुआ चल रहा है. यही नहीं नशे में वो ये भी भूल गया कि उसने खाकी वर्दी पहनी हुई है.

खाकी वर्दीधारी का नशे में हाई वोल्टेज ड्रामा

इसके बाद नशे में ये खाकीवर्दी धारी रोड से जा रहे एक व्यक्ति के पैर छूने लगा, वीडियो वायरल हो रहा है. जिसके बाद सवाल उठ रहा है कि आखिरकार दिनदहाड़े शराब पीकर लड़खड़ाने वाला ये व्यक्ति वाकई पुलिसकर्मी है, या फिर कोई और है. हम ने मौके पर पहुंचकर लोगों से बात की. कुछ लोगों का कहना है कि ये पुलिसकर्मी है. जिसकी ड्यूटी कोरोना प्रोटोकॉल मनवाने के लिए लगाई गई थी. वहीं मामले पर अभी पुलिस अधिकारियों की तरफ से कोई बयान नहीं आया है.

क्या ऐसे पालन करवा रही पुलिस

इस वायरल वीडियो के बाद 2 सवाल खड़े हो रहे हैं. पहला सवाल यह है कि अगर संबंधित व्यक्ति पुलिसकर्मी है, तो वह लोगों से कैसे लॉकडाउन से संबंधित और प्रोटोकॉल नियम मनवा पायेगा? अगर वह व्यक्ति पुलिसकर्मी नहीं भी है, तो फिर सवाल यह है कि कोई वर्दी पहनकर व्यक्ति शराब के नशे में हंगामा करता है और पुलिस को कानों कान भनक नहीं लगती है, ऐसे कैसे कानून व्यवस्था संभल पाएगी.

वायरल वीडियो से साफ है कि शराबी व्यक्ति ने काफी देर तक रोड पर नौटंकी की. जिस जगह यह सब हुआ, यह इलाका गाजियाबाद में शहर कोतवाली इलाके में आता है. जिसे सराय नजर अली इलाका भी कहा जाता है.

वीडियो से हो सकती है पहचान

वीडियो वायरल होने के बाद यह तो साफ है कि वीडियो से ही व्यक्ति की पहचान हो सकती है और उस तक पहुंचा जा सकता है. हालांकि इस मामले में अभी अधिकारियों द्वारा संज्ञान लिया गया है, या नहीं, यह बात साफ नहीं की गई है.

एक तरफ कोरोना को लेकर सड़क पर पुलिस काफी ज्यादा सतर्क होने का दावा कर रही है, वहीं दूसरी तरफ इस तरह की तस्वीर सवाल जरूर खड़े कर रही है. कुछ लोग इस वीडियो को देखकर मजाक बना रहे हैं, तो कुछ लोग यही कह रहे हैं की यह खाकी वर्दी का भी अपमान है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details