दिल्ली

delhi

रेल रोको आंदोलन: मोदी नगर रेलवे स्टेशन छावनी में तब्दील

By

Published : Feb 18, 2021, 12:21 PM IST

किसानों के रेल रोको आंदोलन को देखते हुए गाजियाबाद के मोदीनगर रेलवे स्टेशन पर भारी पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है. साथ ही पुलिस आधिकारियों का कहना है कि लगातार किसानों से वार्ता चल रही है. जिससे वह ट्रेनों को न रोकें.

Heavy police force deployed at Modi Nagar Railway Station of Ghaziabad in view of Kisan roko movement
मोदी नगर रेलवे स्टेशन

नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद के मोदीनगर रेलवे स्टेशन पर भारी पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है. किसान यहां भारी संख्या में पहुंच सकते हैं. किसानों ने पहले ही प्रशासन को जानकारी दे दी है कि वो गाजियाबाद जिले में सिर्फ मोदीनगर में रेल रोकेंगे. जिसको देखते हुए मोदीनगर रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ और जीआरपी के अलावा,स्थानीय पुलिस और दमकल की गाड़ियों की भी व्यवस्था की गई है. एक तरह से मोदीनगर रेलवे स्टेशन को छावनी में तब्दील कर दिया गया है

मोदी नगर रेलवे स्टेशन पर सुरक्षा कड़ी.

'2:00 बजे के आसपास निकलेंगी दो ट्रेनें'

बताया जा रहा है कि मोदी नगर रेलवे स्टेशन से अंबाला एक्सप्रेस और उत्कल एक्सप्रेस 2:00 बजे के आसपास निकलेंगी. माना जा रहा है कि इन दोनों ट्रेनों में से किसी एक को किसान रोक सकते हैं. लेकिन इसके लिए प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियों की पुख्ता तैयारी है. जीआरपी, आरपीएफ, आरपीएसएफ, दमकल और स्थानीय पुलिस पूरी तरह से अलर्ट पर है. इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग की टीम को भी अलर्ट पर रखा गया है. अधिकारियों ने साफ कर दिया है कि पैसेंजर की सुरक्षा उनकी प्राथमिकता है.

ये भी पढ़ें:-रेल रोको आंदोलन : बिहार में रोकी गई ट्रेनें, दिल्ली में कई मेट्रो स्टेशन बंद


'किसानों से की जा रही वार्ता'

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि किसानों से वार्ता करके उन्हें समझाया जा रहा है कि वो ट्रेन ना रोकें. क्योंकि ट्रेन रोकने से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा. किसानों ने साफ कर दिया है कि उनका आंदोलन शांतिपूर्ण रहेगाऔर पैसेंजर कृषि कानून संबंधी अपनी मांग उन तक पहुंचाएंगे. ताकि आम लोग जान सके कि क्यों किसान आंदोलन कर रहे हैं.

पढ़ें:-किसान रेल रोको आंदोलन: गाजियाबाद में सभी जगह सुरक्षाबल तैनात

ABOUT THE AUTHOR

...view details